T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, श्रीलंका को आयरलैंड का चैलेंज, कब और कहां देखें मैच

टी20 विश्वकप में 23 अक्टूबर को दो मुकाबले शेड्यूल हैं। पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम आयरलैंड (Sri Lanka vs Ireland) का मैच है तो दूसरा मैच दुनिया की सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की महाभिड़ंत होगी। 
 

T20 World Cup Updates. टी20 विश्वकप में 23 अक्टूबर का दिन खास है। इस दिन भारत-पाकिस्तान की जंग देखने के लिए लाखों दर्शक स्टेडियम में होंगे। वहीं करोड़ों लोग टीवी स्क्रीन पर इस मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे। भारत में यह मैच मल्टीप्लेक्स में भी देखे जा सकेंगे। 23 अक्टूबर को पहला मैच श्रीलंका बनाम आयरलैंड  के सुबह 9.30 बजे है। वहीं दूसरा मैच भारत बनाम पाकिस्तान का दोपहर 1 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा। 

क्या है टाइमिंग और कहां देखेंगे
23 अक्टूबर को छुट्टी का दिन है और यह मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने खास तैयारी की है। भारत बनाम पाकिस्तान और श्रीलंकां बनाम आयरलैंड के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। श्रीलंका और आयरलैंड का मैच सुबह 9.30 से शुरू होगा। वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच का टॉस 12.30 बजे और पहली गेंद 1 बजे डाली जाएगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा आप अपने शहर के मल्टीप्लेक्स को भी खंगाल सकते हैं। ऑनलाइन देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन करना होगा। मैच के लाइव अपडेट्स हमारी वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं। 

Latest Videos

श्रीलंका बनाम आयरलैंड
दोनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सुपर-12 में पहुंची हैं। पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी की और बाद के दोनों मैच जीतकर आसानी से सुपर-12 में पहुंची। वहीं आयरलैंड की टीम ने भी 2 मुकाबले जीतकर सुपर-12 में जगह बनाई है। श्रीलंका की गेंदबाजी पूरी लय में नजर आ रही है, वहीं आयरलैंड की टीम मे चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। आयरलैंड टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग में जान देखी जा रही है और क्वालीफाइंग राउंड के मैच में टीम के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं श्रीलंका पहला मैच हारने के बाद पलटवार कर चुकी है लेकिन अभी भी टीम का मिडिल ऑर्डर चिंता का कारण बना हुआ है। भानुका राजपक्षे का फार्म में श्रीलंका के लिए फायदेमंद होगा।

23 अक्टूबर को शेड्यूल 

इन्हें एक्शन में देखिए

भारत बनाम पाकिस्तान
टी20 विश्वकप में 1 साल के बाद फिर से भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। 2021 में खेला गया विश्वकप मैच अभी भी भारतीय फैंस को याद है जब बाबर आजम एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 10 विकेट से बड़ी शिकस्त दी थी। यह विश्वकप में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत भी थी। तब पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर भारतीय खेमे में सनसनी फैला दी थी। 1 साल बाद फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली, अफरीदी के सामने होंगे और मौका फिर से विश्वकप का होगा। भारतीय फैंस इस मैच को जीतने की उम्मीद कर रहे हैं वहीं टीम इंडिया भी मैच जीतने के लिए कमर कस चुकी है। 

यह भी पढ़ें

India V/S Pakistan: कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की कुंडली, कौन किस पर रहा भारी
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts