टी20 विश्वकप में विराट कोहली ने गजब की पारी खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत में विराट ने शुरू के 20 गेंद पर 7 रन बनाए थे लेकिन उनका लास्ट का फिगर 53 गेंद पर 82 रन था। यह अपने आप में कमाल की बात है कि विराट ने बाद की 30 गेंदों पर कैसे खेला।
Virat Kohli Amazing Batting. टी20 विश्वकप में विराट कोहली ही नहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सबकी आंखों से आंसू छलके लेकिन सबसे ज्यादा अगर कोई रोया होगा तो वह पाकिस्तानी टीम होगी जिन्होंने लगभग जीती हुई बाजी गंवा दी। यह विराट कोहली का करिश्मा ने जिनके साथ आज भगवान भी थे। यही वजह थी कि मैच जीतने के बाद भावुक विराट ने खुद उपरवाले को याद किया। 53 गेंद पर नाबाद 82 रन और एक ऐसी जीत को 18वें ओवर तक असंभव थी, वह भारत ने जीता है। यह विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी जीतों में से एक है।
विराट कोहली ने क्या कहा
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि जब शाहीन पवेलियन एंड पर आए तब हमने फैसला कर लिया था कि अब तेजी से रन बनाने हैं। अंतिम दो गेंद पर छक्के लगाए तो हमारी पकड़ मजबूत हो गई। इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मोहाली की पारी मेरी सबसे खास पारी थी लेकिन आज की पारी मैं उपर रखूंगा। जिन महीनों में मैं संघर्ष कर रहा था तब मेरे चाहने वालों ने ही मेरा हौसला बढ़ाया। सभी देशवासियों और क्रिकेट लवर्स को हैप्पी दिवाली। आगे भी आपका सपोर्ट बना रहना चाहिए।
रोहित ने कंधे पर उठा लिया
भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के पहले ही मैच में 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस खास मैच में विराट कोहली ने रन मशीन वाली पारी खेली और 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। मैच के बाद वह वे बेहद भावुक हो गए। वहीं हार्दिक पंड्या की आंखें भी डबडबा गईं और वे रोने लगे। जीत के बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया और जमकर जीत का जश्न मनाया।
पाकिस्तानी कैप्टन ने भी की तारीफ
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट की तारीफ की है। बाबर ने कहा कि 10 ओवर के बाद तक हमारे पास मौका था लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया। कोहली के अलावा हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई जो पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
यह भी पढ़ें