T20 World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हराया

टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैचों में बड़ा उलटफेर हो गया है। मेलबर्न में बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है।
 

Ireland Beat England. टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैचों में बड़ा उलटफेर हो गया है। मेलबर्न में बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है। हालांकि जिस तरह का मुकाबल चल रहा था उससे भी यही लग रहा था कि आयरलैंड की टीम इंग्लिश टीम को हरा देगी क्योंकि इंग्लैंड 158 रनों का पीछा कर रही थी और 15वें ओवर में 105 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी। हालांकि उसी वक्त बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड ने मैच 5 रनों से जीत लिया।

आयरलैंड ने बनाए 157 रन
टी20 विश्वकप में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आयरलैंड बैटिंग करने उतरी तो लगा कि कम रन बनेंगे लेकिन टीम के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 47 गेंद पर 62 रनों की पारी खेल दी। आयरलैंड के लोकर्न टकर ने 27 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि कार्टिस कैम्फ ने फिर से 11 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। मार्क वुड ने 4 ओवर में 34 रन दिए और 3 विकेट लिया जबकि सैम करेन ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से आयरलैंड की टीम ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाए। 

Latest Videos

इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढही
आयरलैंड के 158 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और आयरलैंड के गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए। बारिश होने से ठीक पहले भी इंग्लैंड ने 1 विकेट खो दिया अन्यथा यह मैच इंग्लैंड जीत जाती। क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम में ज्यादा विकेट गिरने पर रनों का टार्गेट भी बढ़ जाता है। इंग्लैंड की ओर से डेलिड मलान ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं मोईन अली ने 12 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 21 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया। जॉर्ज डोकरेल ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं हैंड ने 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जिस वक्त बारिश शुरू हुई उस वक्त इंग्लैंड 14.2 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाए। हालांकि डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड को 5 रनों से विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे...ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर पड़ रहे खतरनाक बाउंसर्स, मैक्सवेल हुए घायल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025