T20 World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हराया

टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैचों में बड़ा उलटफेर हो गया है। मेलबर्न में बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है।
 

Ireland Beat England. टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैचों में बड़ा उलटफेर हो गया है। मेलबर्न में बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है। हालांकि जिस तरह का मुकाबल चल रहा था उससे भी यही लग रहा था कि आयरलैंड की टीम इंग्लिश टीम को हरा देगी क्योंकि इंग्लैंड 158 रनों का पीछा कर रही थी और 15वें ओवर में 105 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी। हालांकि उसी वक्त बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड ने मैच 5 रनों से जीत लिया।

आयरलैंड ने बनाए 157 रन
टी20 विश्वकप में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आयरलैंड बैटिंग करने उतरी तो लगा कि कम रन बनेंगे लेकिन टीम के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 47 गेंद पर 62 रनों की पारी खेल दी। आयरलैंड के लोकर्न टकर ने 27 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि कार्टिस कैम्फ ने फिर से 11 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। मार्क वुड ने 4 ओवर में 34 रन दिए और 3 विकेट लिया जबकि सैम करेन ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से आयरलैंड की टीम ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाए। 

Latest Videos

इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढही
आयरलैंड के 158 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और आयरलैंड के गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए। बारिश होने से ठीक पहले भी इंग्लैंड ने 1 विकेट खो दिया अन्यथा यह मैच इंग्लैंड जीत जाती। क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम में ज्यादा विकेट गिरने पर रनों का टार्गेट भी बढ़ जाता है। इंग्लैंड की ओर से डेलिड मलान ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं मोईन अली ने 12 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 21 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया। जॉर्ज डोकरेल ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं हैंड ने 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जिस वक्त बारिश शुरू हुई उस वक्त इंग्लैंड 14.2 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाए। हालांकि डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड को 5 रनों से विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे...ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर पड़ रहे खतरनाक बाउंसर्स, मैक्सवेल हुए घायल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी