T20 World Cup का चमत्कारी कैच: 29 मीटर की रनिंग और चीते जैसी डाइव, इस कैच ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का मनोबल

टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व चैंपियन टीम को पहले मुकाबले में 89 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत में न्यूजीलैंड की बैटिंग का बड़ा योगदान है जिन्होंने 200 रन बनाए। लेकिन इस जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डर्स को भी जाएगा।
 

Glenn Philips Amazing Catch. टी20 विश्वकप के पहले सुपर-12 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 111 रनों पर ढेर कर दिया। लेकिन इस जीत में वह यादगार कैच हमेशा याद किया जाएगा जिसने ऑस्ट्रेलिया टीम के मनोबल को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ग्लेन फिलिप्स का वह कैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका तो टिम साउदी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करके दिया और कुछ ही ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया 34 रन पर 3 विकेट खोकर संकट में फंस गई। हालांकि मैक्सवेल और स्टोइनिश पारी को जमाने की कोशिश कर रहे थे तभी यह करिश्मा हुआ। पारी का 9वां ओवर डालने के लिए मिशेल संतेनर पहुंचे और उनकी दूसरी ही गेंद पर स्टोइनिशन ने गैप में करारा शॉट मारा लेकिन गेंद से करीब 29 मीटर दूर खड़े ग्लेन फिलिप्स तो मानों कुछ और ही सोचकर बैठे थे। वे दौड़े और सही टाइमिंग के साथ गेंद पर चीते की तरह झपटे और मुश्किल कैच को आसानी के साथ पकड़ लिया। यह विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मच गया और मानों उनका मनोबल तोड़ने वाला साबित हुआ। इसके बाद तो बल्लेबाज आते रहे और विकेट देकर जाते रहे। न्यूजीलैंड ने यह मैच 89 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।

Latest Videos

मैच की यह रही समरी

शानदार बॉलिंग और फील्डिंग
कहा जाता है कि क्रिकेट में बैटिंग के अलावा बॉलिंग और फील्डिंग भी दमदार होनी चाहिए। न्यूजीलैंड ने इस मैच में वह कर दिखाया। पहले बैटिंग करते हुए एलन ने 16 गेंद पर 42 रन बनाए और कॉनवे ने 58 गेंद पर 92 रनों की बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों की चुनौती खड़ी कर दी। जब न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी शुरू की तो उनके फील्डर्स तो मैदान ने गजब की फुर्ती दिखाते मिले। वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम में हमेशा से बेस्ट फील्डर्स रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनकी बॉलिंग और फील्डिंग लाजवाब रही। तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 3 विकेट लिए, ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए। जबकि संतेनर ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। पूरे मैच के दौरान ग्लेन फिलिप्स का शानदार कैच चर्चा का विषय रहा।

यह भी पढ़ें

AUS V/S NZ Updates: टी20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने 89 रनों से धूल चटाई
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज