T20 World Cup: इंग्लैंड से हार के बाद भी ग्रुप में टॉप पर न्यूजीलैंड, ग्रुप 2 में अफ्रीकी टीम ने बनाई बढ़त

टी20 विश्वकप में ज्यादातर टीमें 3 राउंड के मुकाबले खेल चुकी हैं। वहीं कुछ टीमों ने 4 मैच भी खेले हैं। ग्रुप 1 में तीन टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं ग्रुप 2 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर होगा।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 2, 2022 5:28 AM IST

T20 World Cup Points Table. टी20 विश्वकप में ग्रुप 2 की ज्यादातर टीमें 3 राउंड के मुकाबले खेल चुकी हैं। वहीं ग्रुप 2 की सभी टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं। ग्रुप 1 में तीन टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं ग्रुप 2 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर होगा। 2 नवंबर को ग्रुप 2 में जिम्बाबवे बनाम नीदरलैंड और भारत बनाम बांग्लादेश का मैच है। इसके बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव होगा क्योंकि ग्रुप 2 में भी सभी टीमों के 4-4 मुकाबले खत्म हो जाएंगे। 

क्या है ग्रुप 1 की स्थिति
ग्रुप 1 में 4 मैच में 5 प्वाइंट और सबसे बेहतर रनरेट के दम पर न्यूजीलैंड की टीम टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड टीम ने भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर है जबकि 4 मैच में 5 प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम कम रनरेट की वजह से तीसरे नंबर पहुंच गई है। श्रीलंका के 4 मैच में 4 प्वाइंट हैं जबकि आयरलैंड के 4 मैच से 3 अंक हैं। अफगानिस्तान 4 मैच से 2 अंक के साथ बॉटम में पहुंच चुकी है। इस ग्रुप में टॉप की तीन टीमों के पास 1-1 मैच बचे हैं और दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। तीनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। 

Latest Videos

क्या है ग्रुप 2 की स्थिति
ग्रुप 2 में 3 मैच खेलकर 5 प्वाइंट और सबसे अच्छे रनरेट के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पोजीशन पर है। भारतीय टीम 3 मैच में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर और बांग्लादेश की टीम भी 3 मैच में 4 प्वाइंट के साथ तीसरे पोजीशन पर जगह बना ली है। जिम्बाबवे 3 मैच में 3 अंक के साथ चौथे नंबर पर और पाकिस्तान की टीम 3 मैच में 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। इस ग्रुप में नीदरलैंड की टीम तीन मैच में एक भी नहीं जीत पाई है और वह सबसे नीचे है। 2 नवंबर को नीदरलैंड बनाम जिम्बाबवे और भारत बनाम बांग्लादेश का मैच है जिसके बाद ग्रुप की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

इंडिया V/S बांग्लादेश: दोनों टीमों के लिए करो या मरो, क्या बारिश बनेगी विलेन? कहां देखें मैच, प्लेइंग XI
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?