T20 World Cup: बाबर पर क्यों भड़के भारत-पाकिस्तान के ये दोनों पूर्व दिग्गज, एक ने तो कही चौंकाने वाली बात

टी20 विश्वकप में सुपर-12 के पहले दोनों मैच हारकर पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं। बाबर को न सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से सुनने को मिल रही है बल्कि भारत के भी पूर्व क्रिकेट बाबर से खफा हैं। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 29, 2022 7:48 AM IST / Updated: Oct 29 2022, 01:21 PM IST

Pakistan Team Captain Babar Azam. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। वसीम अकरम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भी बाबर अपना बैटिंग ऑर्डर चेंज नहीं करते हैं। क्योंकि ओपनिंग करना सबसे आसान होता है और टी20 मैचो में यह और भी आसान है। जिम्बाबवे से मिली 1 रन से हार के बाद पाकिस्ता के कप्तान बाबर आजम इस समय पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के अलावा सुनील गावस्कर ने भी बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

वसीम अकरम का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि बाबर आजम टीम के लिए नहीं अपने लिए खेलते हैं। वे काफी लंबे समय से ओपनिंग कर रहे हैं और इस बात पर आश्चर्य होता है कि ओपनिंग में प्रयोग क्यों नहीं किया जाता। पिछले दो वर्षों से बाबर आजम टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे यह स्पॉट छोड़ना ही नहीं चाहते। अकरम ने यह भी कहा कि टी20 मैच में ओपनिंग करना सबसे आसान है इसलिए बाबर किसी और को इस नंबर पर नहीं खेलने देते हैं। 

Latest Videos

सुनील गावस्कर ने क्या कहा
वहीं भारत पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान में मोहम्मद वसीम जूनियर जैसा ऑलराउंडर है जो हार्दिक पंड्या की तरह ही बैटिंग और बॉलिंग कर सकता है। ऐसे खिलाड़ी को बाबर आजम ने बाहर बैठा रखा है। जिम्बाबवे के खिलाफ वसीम जूनियर ने 24 रन देकर 4 विकेट लिया था और 12 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर ने वसीम जूनियर को भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी बताया।

चयन पर उठाए गए हैं सवाल
पाकिस्तान की हार के बाद पाक के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। शोएब अख्तर ने भी कहा कि टीम में औसत खिलाड़ियों को चुना गया है। मिस्बाह उल हक पहले ही चयनकर्ताओं से सवाल पूछ चुके हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम में शान मसूद हैं लेकिन मुझे लगता है कि सेलेक्शन गलत किया गया है। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान को वसीम जूनियर का चयन करना चाहिए जो गेंद और बल्ले से कमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा-'विराट कोहली को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले