T20 World Cup में न्यूजीलैंड पर भारी है श्रीलंका, जानें हेड-टू-हेड मुकाबला, कब और कहां देखें मैच

Published : Oct 29, 2022, 11:51 AM IST
T20 World Cup में न्यूजीलैंड पर भारी है श्रीलंका, जानें हेड-टू-हेड मुकाबला, कब और कहां देखें मैच

सार

टी20 विश्वकप में 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (New Zeland vs Sri Lanka) का मुकाबला शेड्यूल है। दोनों टीमों के लिए यह मैच कितना महत्वपूर्ण यह इसी बात से समझा जा सकता है कि जो टीम हारी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।  

Sri Lanka V/S New Zeland. टी20 विश्वकप में 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का मुकाबला शेड्यूल है। दोनों टीमों के लिए यह मैच कितना महत्वपूर्ण यह इसी बात से समझा जा सकता है कि जो टीम हारी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच कुल 19 टी20 मैच हुए हैं जिसमें न्यूजीलैंड ने 10 में और श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से 4 बार हार चुकी है। 

दोपहर 1.30 बजे होगा मुकाबला
टी20 विश्वकप के सुपर-12 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत 29 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे होगी। न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका के सामने संकट है कि वे यह मुकाबला हार गए तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे। इस तरह दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां श्रीलंका का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। 

टी20 विश्वकप में 5 बार भिडंत
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 10 बार जीती है और श्रीलंका को 8 बार जीत मिली है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है। वहीं टी20 विश्वपकप की बात करें तो दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें 4 बार श्रीलंका को जीत मिली है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम को विश्वकप में सिर्फ 1 बार ही जीत मिली है।

कब और कहां होगा यह मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे होगा। वहीं टॉस 1 बजे होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: क्यों भारत की जीत के लिए दुआएं करेगा पाकिस्तान, क्या है ग्रुप ए में सेमीफाइनल का गणित
 

PREV

Recommended Stories

आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका