टी20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद टीम इंडिया (India vs England) का सफर खत्म हो चुकी है। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भारत के दो खिलाड़ियों विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को शामिल किया गया है।
T20 World Cup Latest. टी20 विश्वकप में भारत का सफर खत्म हो चुका है लेकिन टीम के दो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट के लिए नॉमिनेट किए हैं। इनमें 6 मैच में 4 अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली और 6 मैच में 3 अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। इसके अलाव 5 और खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
4 पारियों में 98.66 के औसत के कुल 296 रन बनाने वाले विराट कोहली के अलावा 6 पारियों में 239 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड टीम के जोश बटलर, सैम करेन और एलेक्स हेल्स का नाम है। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान और शाहीन शाह अफीरीदी भी नॉमिनेट हुए हैं। वहीं श्रीलंका के स्पिनर वनिंदु हसरंगा और जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट किया गया है। 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाले के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।
कैसा रहा इनका प्रदर्शन
टी20 विश्वकप में खेले गए 6 मैचों में विराट कोहली ने 4 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं और वे टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में नंबर वन पर हैं। वहीं भारत के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव ने 6 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी के साथ 239 रन बनाए हैं और वे लिस्ट में तीसने नंबर पर हैं। पाकिस्तान के ऑलराउंड शादाब खान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है और टीम के लिए रन बनाए हैं। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच के बाद शानदार बॉलिंग की है। जिम्बाबवे के सिकंदर रजा ने भी गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ गजब का खेल दिखाया और पिछले मैचों में उन्होंने दमदार क्रिकेट खेला है।
यह भी पढ़ें
"माही आज तुम बहुत याद आए" टीम इंडिया की हार के बाद धोनी पर बना शानदार रैप, आप भी सुनें