T20 World Cup: सुपर-12 में पहले से पहुंची 8 टीमों के बीच वार्मअप मैच, जानें पूरा शेड्यूल

Published : Oct 17, 2022, 10:45 AM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 05:04 PM IST
T20 World Cup: सुपर-12 में पहले से पहुंची 8 टीमों के बीच वार्मअप मैच, जानें पूरा शेड्यूल

सार

टी20 विश्वकप में 17 अक्टूबर का शेड्यूल बेहद बिजी है। एक तरफ विश्वकप के सुपर-12 (T20 World Cup) की होड़ के लिए 4 टीमें क्वालीफाइंग राउंड खेलेंगी। वहीं सुपर 12 में पहले से पहुंच चुकी 8 टीमों के बीच वार्मअप मैच खेले जाएंगे।   

T20 World Cup Warm Up Matches. टी20 विश्वकप में सोमवार 17 अक्टूबर के शेड्यूल बेहद बिजी है। कुल 12 टीमों के बीच मुकाबसे खेले जाएंगे। 4 टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड के मैच होने हैं जबकि सुपर-12 की 8 टीमों के बीच आज वार्मअप मैच शेड्यूल किया गया है। इनमें भारत बनाम ऑस्ट्रिलाया, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड बनाम साउछ अफ्रीका और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबले तय हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वार्मअप मुकाबला ब्रिसबेन में सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से हरा दिया है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज हो चुकी है, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। आज परीक्षा वाला मैच है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिच पर मैच होंगे।

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश- यह दोनों टीमें भी ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर दोपहर 1.30 से शेड्यूल किया गया है। बांग्लादेश की टीम जहां खराब फॉर्म से जूझ रही है, वहीं अफगानिस्तान की टीम किसी को भी हराने की क्षमता रखती है। हालांकि शाकिब अल हसन आज का मैच जीतकर विश्वकप का आगाज करना चाहेंगे। अफगानिस्तान भी जीत का स्वाद चखना चाहेगी।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह वार्मअप मैच ब्रिसबेन में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना तय किया गया है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 4 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया था। वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत हासिल हुई थी। दोनों टीमें एक बार फिर अपने खिलाड़ियों को परखने के लिए मैदान पर होंगी।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला भी सुबह 9.30 बजे ही शेड्यूल किया गया है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज गंवाई है। वहीं साउथ अफ्रीका भी भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद मुकाबले में होगा। यह सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: इंडिया V/S ऑस्ट्रेलिया वार्मअप मैच में केएल राहुल ने जड़ी तूफानी हाफ सेंचुरी
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा
Year Ender 2025: इस साल के रन मशीन, टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर