सार
टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वार्मअप मैच (India vs Australia Warmup Match) ब्रिसबेन गाबा में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम और भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 रनों से शिकस्त दे दी है।
India V/S Australia T20 Updates. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वार्मअप मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही ओवर से मैच में पकड़ बनाई और ताबड़तोड़ रन बनाते रहे। सही मायनों में कहा जाए तो 19वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया जीत की राह में थी लेकिन 20 ओवर और अपना पहला ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी के आखिरी 4 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे और एक भी रन नहीं बन सका। इस तरह से भारत ने कंगारू टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
केएल राहुल व सूर्या की फिफ्टी
टी20 विश्वकप के पहले वार्मअप मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए और ऑउट हो गए। वहीं केएल राहुल ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और 33 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव फिर कामयाब रहे और 33 गेंद पर 50 रन बनाकर ऑउट हुए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद पर 20 रन और अक्षर पटेल ने 6 रनों की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 2 गेंद पर 6 रन बना डाले। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलियाई टीम 187 रनों का पीछा करने उतरी तो दोनों सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श और एरोन फिंच ने शानदार बैटिंग शुरू की। मार्श ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें 2 शानदार छक्के लगाए। वहीं एरोन फिंच ने 54 गेंद पर 76 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ न 12 गेंद पर 11 रन बनाए और चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 16 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली और भुवी की गेंद पर ऑउट हुए। स्टोइनिश ने 7 रन बनाए। टिम डेविड 5 रनों पर विराट कोहली के थ्रो पर रन ऑउट हो गए। पैट कमिंस ने 7 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने आखिरी यानि 20वां ओवर डाला जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 13 रन बनाने थे। लेकिन इस ओवर में तो कमाल हो गया और शमी की 4 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 रनों से हरा दिया।
मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी रही जिसके दम पर भारत 186 रन बनाने में कामयाब रहा। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और अश्विन ने कम गेंद खेलकर ज्यादा रन बनाए।
मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट
जिस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना ली थी और कप्तान फिंच 74 रन पर खेल रहे तभी युजवेंद्र चहल ने फिंच को बोल्ड कर दिया। फिर कुछ ही देर बाद यानि 18वें ओवर में विराट कोहली के सटीक थ्रो पर टिम डेविड विकेट गंवा बैठे। यही वह पल था जब भारत गेम में वापस लौटा। फिर बाकी का काम 20वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने कर दिखाया।
मोहम्मद शमी का 20वां ओवर
- शमी ने पहली गेंद पर दो रन दिए।
- शमी की दूसरी गेंद पर फिर से दो रन बने।
- तीसरी गेंद पर कमिंस बाउंड्री पर कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।
- चौथी गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए।
- पांचवीं गेंद पर शमी ने जोश इंगलिस ने को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया।
- इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने केन रिचर्डसन को क्लीन बोल्ड किया।
रोहित ने दी 15 खिलाड़ियों की सूची
आज के मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने 15 खिलाड़ियों की सूची दी है। इस लिस्ट में दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और रिषभ पंत अंतिम 11 से बाहर हैं लेकिन माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करने का मौका दिया जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम से डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड और एडम जंपा इस मैच में नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर को सीधे सुपर-12 मुकाबले में उतारा जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम में विकेट कीपर दिनेश कार्तिक को कीपिंग का भी मौका दिया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो रही है। टीम इंडिया की नजर इन खिलाड़ियों पर रहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विकेटकीपर जोश इंगलिश, टिम डेविड को मैदान में उतारा है। टिम डेविड विस्फोटक बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। वहीं एडम जंपा की जगह एश्टन एगर को टीम में शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया का स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में ये प्लेयर्स
एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।
यह भी पढ़ें