T20 World Cup: कौन है पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सिकंदर, भारत के इन दो दबंगों का रिकॉर्ड भी तोड़ा

टी20 विश्वकप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए जिम्बाबवे की टीम ने पाकिस्तान को सिर्फ 1 रन से रोमांचक हार दी है। इस मैच के हीरो रहे जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच भा चुना गया। रजा ने कई रिकॉर्ड भी ब्रेक किए हैं। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 28, 2022 11:15 AM IST

Who Is Sikandar Raza. पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाबवे की जीत के हीरो सिकंदर रजा अब 1 साल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक साथ ही भारत के दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। सिकंदर ने पहला रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव का तोड़ा जिन्हें 2022 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, वहीं सिकंदर रजा ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 

सिकंदर ने कैसे तोड़ा सूर्या का रिकॉर्ड
2022 में अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड पहले सूर्यकुमार यादव के पास था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतते ही सिकंदर रजा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस साल सिकंदर रजा को 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि सूर्यकुमार यादव ने अब तक 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के पास अभी मौके हैं और वे एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश जरूर करेंगे।

Latest Videos

2022 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच

सिकंदर ने विराट को भी पीछे छोड़ा
टी20 मैचों में 1 साल के दौरान सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था लेकिन अब इस पर भी सिकंदर रजा ने कब्जा जमा लिया है। विराट कोहली ने 2016 में सबसे ज्यादा यानी 6 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। लेकिन सिंकदर रजा 2022 में 7 बार यह कारनामा कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ यह खिताब जीतकर सिकंदर ने विराट को भी पीछे छोड़ दिया है।

एक साल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच

कौन हैं सिकंदर रजा 
दरअसल, सिकंदर रजा मूलरूप से पाकिस्तान से जुड़े हैं। उनके पूर्वज अविभाजित भारत के निवासी थे जो बाद में पाकिस्तान और फिर जिम्बाबवे के नागरिक बन गए। सिकंदर का जन्म 1986 में पंजाब प्रांत के सियालकोट में हुआ था। 2002 वे अपने परिवार के साथ जिम्बाबवे में रहते हैं। सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किया जिसकी वजह से पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया। यही वजह थी कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में तीसरा मैच बारिश की वजह से बेनतीजा, जानें कैसे ग्रुप ऑफ डेथ बन गया ग्रुप-बी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने