T20 World Cup में टीम के खराब प्रदर्शन का असर, BCCI ने सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त

Published : Nov 18, 2022, 09:59 PM ISTUpdated : Nov 18, 2022, 10:02 PM IST
T20 World Cup में टीम के खराब प्रदर्शन का असर, BCCI ने सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त

सार

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया। नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई (BCCI) एक्शन में है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय नेशनल सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया।

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइन में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। चेतन के कार्यकाल के दौरान भारत टी20 विश्व कप 2021 में नॉक-आउट स्टेज में पहुंचने में भी विफल रहा था। इसके साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया था।

नए चयनकर्ताओं के लिए मांगा गया आवेदन
नेशनल सेलेक्शन कमेटी में चेतन शर्मा(उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) शामिल थे। इनकी नियुक्ति 2020 से 2021 के बीच हुई थी। सीनियर नेशनल सेलेक्टर्स के रूप में चारों का कार्यकाल सबसे छोटा रहा है। आमतौर पर सीनियर नेशनल सेलेक्टर्स को चार साल का कार्यकाल मिलता है। उनका कार्यकाल आगे भी बढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें- IND V/S NZ: अमेजन प्राइम को ब्रॉडकास्टिंग अधिकार देकर फंसी BCCI, फैंस बोले- 'बंद करो टीवी, सब्सक्रिप्शन बांटो'

अभय कुरुविला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था। बीसीसीआई के एजीएम के बाद ही चेतन शर्मा की छुट्टी किए जाने की खबर आ गई थी। शुक्रवार को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (वरिष्ठ पुरुष) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए। आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर है। 

यह भी पढ़ें- इंडिया-न्यूजीलैंड मैच रद्द: कप्तान हार्दिक ने कहा-'लड़के मैच को लेकर उत्साहित थे लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ा'

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार