
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup 2022) और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) को सौंपी गई है। वहीं हरमनप्रीत कौर टीम की उपकप्तानी होंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। टीम 6 मार्च को बे ओवल, तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 50 ओवर का होगा और राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मट में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे और आठ टीमें इसमें भाग लेंगी।
महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
कोरोना के कारण टालना पड़ा वर्ल्ड कप:
यह महिला वर्ल्ड कप मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बार फिर से कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में संभावना ये भी है कि इस बार भी इसके आयोजन को आगे बढ़ाया जा सके। हाल ही में कई देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट्स के दौरान कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम का चयन:
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने वर्ल्ड कप के साथ ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भाग लेगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 9 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भी टीम का चयन किया है।
न्यूजीलैंड खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
न्यूजीलैंड खिलाफ टी20 के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना और सिमरन दिल बहादुर।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की खिंचाई की, कहा- 'जिम्मेदारी का बोध होना चाहिए'