वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर है टीम इंडिया, पुणे टेस्ट में खत्म हो सकता है इंतजार

Published : Oct 10, 2019, 08:26 PM IST
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर है टीम इंडिया, पुणे टेस्ट में खत्म हो सकता है इंतजार

सार

भारतीय अपने घर पर बिना कोई सीरीज हारे लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया इस आंकड़े को 11 तक पहुंचा सकती है जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।

पुणे. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन चुके हैं। इसके बाद भारतीय टीम एक खास कीर्तिमान हासिल करने से मात्र एक कदम की दूरी पर है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम यह खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है। 

घर पर लगातार 11वीं सीरीज जीत सकता है भारत
भारतीय अपने घर पर बिना कोई सीरीज हारे लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया इस आंकड़े को 11 तक पहुंचा सकती है जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। अब तक किसी भी टीम ने अपने घर पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं पर कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम यह करिश्मा कर सकती है। 

पहला टेस्ट जीत चुकी है भारतीय टीम 
साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत अपने नाम कर चुका है और दूसरा मैच जीतते ही भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। इसके साथ ही भारतीय अपने घर पर लगातार 11 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत कर इस दिशा में पहला कदम भी बढ़ा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं, जबकि टीम के कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे दोनो ही क्रीज पर मौजूद हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि भारतीय टीम इस सधी हुई शुरुआत को जीत में बदलेगी और अपने फैंस को प्री दिवाली गिफ्ट देने का मौका नहीं छोड़ेगी। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा