बेन स्टोक्स के सौतेले भाई और बहन की उनके पिता ने हत्या कर दी थी, जिसकी खबर 30 साल बाद "द सन" ने अपने फ्रंट पेज पर छापी थी।
लंदन. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और उनकी मां ने उनके परिवार के निजी मामलों से जुड़ी खबर फ्रंट पेज पर छापने वाले इंग्लैंड के अखबार "द सन" के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। बेन स्टोक्स के सौतेले भाई और बहन की उनके पिता ने हत्या कर दी थी, जिसकी खबर 30 साल बाद "द सन" ने अपने फ्रंट पेज पर छापी थी। इस खबर को लेकर स्टोक्स ने अखबार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर भी अखबार की कड़ी आलोचना की थी।
स्टोक्स और उनकी मां डेबोरा ने निजता के हनन को लेकर ‘द सन’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। उनके वकीलों का कहना है कि भुला दिये गए मसले को दोबारा उठाकर अखबार ने परिवार की निजता का हनन किया है ।
क्या थी खबर ?
द सन ने अगस्त के महीने में एक खबर छापी थी, जिसमें स्टोक्स के परिवार के साथ 30 साल पहले हुए हादसे के बारे में विस्तार से बताया गया था। अंग्रेजी अखबार द सन ने दावा किया था कि 1988 में बेन स्टोक्स के जन्म से पहले उनके सौतेले भाई और बहन की हत्या कर दी गई थी। बेन स्टोक्स की मां डेब की पहली शादी रिचर्ड डन के साथ हुई थी और उनके दो बच्चे भी थे। इसके बाद स्टोक्स की मां ने रिचर्ड डन को तलाक दे दिया और रग्बी कोच गेरार्ड स्टोक्स के साथ रिलेशनशिप में आ गई। यह बात जब रिचर्ड डन को पता चली उस वक्त उनके दोनों बच्चे वीकेंड कस्टडी में उनके पास ही थे। इसके बाद रिचर्ड ने 8 साल की ट्रेसी और 4 साल के एंड्रयू को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। स्टोक्स ने कभी भी इन बातों का जिक्र नहीं किया था।
पहले भी ट्विटर पर की थी आलोचना
द सन की यह रिपोर्ट आने के बाद स्टोक्स ने ब्रिटिश अखबार की ट्विटर पर जमकर आलोचना की थी। इसे पत्रकारिता का सबसे खराब रूप करार देते हुए स्टोक्स ने लिखा था, "अपने रिपोर्टर को मेरे घर, न्यूजीलैंड में भेजकर उसे कुरेदने का काम किया गया है। मेरे नाम का इस्तेमाल करने से मेरी प्राइवेसी और साथ ही मेरे माता-पिता की प्राइवेसी पर हमला किया गया जो बिलकुल गलत है। मैं किसी को ये हक नहीं देता हूं कि मेरी प्रोफाइल से मेरे माता-पिता, पत्नी और मेरे बच्चों के अलावा मेरे पारिवारिक सदस्यों की प्राइवेसी पर हमला किया जाए। ये पत्रकारिता का सबसे खराब रूप है जो सिर्फ बेचने पर आधारित है, किसी की जिंदगी से नहीं। ये काफी गलत है।"
स्टोक्स और उनकी मां के वकीलों का कहना है कि अखबार ने उनकी निजता का हनन किया है। इस मामले में अब कोर्ट सही फैसला सुनाएगा।