जानें- कौन हैं वो तीन बल्लेबाज, जिन्हें पूरी जिंदगी बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं डेविड वॉर्नर

Published : Apr 27, 2020, 06:23 AM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 06:33 AM IST
जानें- कौन हैं वो तीन बल्लेबाज, जिन्हें पूरी जिंदगी बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं डेविड वॉर्नर

सार

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद में साथ खलने वाले केन विलियमसन के साथ बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को सबसे बेस्ट बताया

नई दिल्ली.कोरोना वायरस के कारण इस वक्त पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रही है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। लोग समय काटने के लिए कुछ न कुछ घर पर ही रहकर कर रहे हैं। वहीं अगर क्रिकेट जगत की बात कि जाए तो खिलाड़ी इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद में साथ खलने वाले केन विलियमसन के साथ बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को सबसे बेस्ट बताया।

इन तीनों को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं

लाइव सेशन में वॉर्नर ने जिन तीन बल्लेबाजों को बेस्ट बताया- उनमें भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। वॉर्नर ने कहा कि मैं आपको, स्टीव स्मिथ और विराट को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं। आप तीनों दुनिया के महान बल्लेबाज हैं।

इसके बाद वॉर्नर ने केन से बेस्ट बल्लेबाज चुनने को कहा। इस पर केन विलियमसन ने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा, इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। ये दोनों ही हमारे समय के शानदार खिलाड़ी हैं।

वर्ल्ड कप हार पर विलियमसन ने ये कहा

बातचीत के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब, डेविड वॉर्नर ने विलियमन से पूछा कि 2019 के वर्ल्ड कप में हारने पर उन्हें कैसा लगा? इस पर विलियमसन ने कहा, वह एक भावुक पल था, लेकिन कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। मैच हारने के बाद भी मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं थी। क्योंकि हम सबको इस बात पर गर्व था कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है।

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11