Under 19 World Cup 2022 पर कोरोना का साया, इस टीम के 4 क्रिकेटर Corona Positive

Published : Jan 04, 2022, 07:23 PM IST
Under 19 World Cup 2022 पर कोरोना का साया, इस टीम के 4 क्रिकेटर Corona Positive

सार

जिम्बाब्वे अंडर-19 क्रिकेट टीम (Zimbabwe Under-19 Cricket Team) के 4 युवा क्रिकेटर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।   

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World Cup 2022) शुरू होने में दस दिन से भी कम का समय शेष बचा है लेकिन कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) की चिंता बढ़ा दी है। जिम्बाब्वे की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Zimbabwe Under-19 Cricket Team) के 4 युवा क्रिकेटर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने की पुष्टि

जिम्बाब्वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket) ने खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए कहा, "जिम्बाब्वे क्रिकेट उन चार खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि कर सकता है जो वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की ओर से हिस्सा लेने वाले थे। उन सभी के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।" 

चिंता की बात, एक दिन पहले ही चारों ने खेला था मैच 

चारों खिलाड़ियों ने 2 जनवरी को बारबाडोस में आयरलैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज में भाग लिया था। ऐसे में ये बड़ी चिंता की बात हो गई है। सीरीज में खेले गए अन्य खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। फिलहाल सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई हैं और सेंट किट्स एंड नेविस में बाकी टीम में शामिल होने से पहले उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा। 

14 जनवरी से शुरू होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से शुरू होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। टीम 9 और 11 जनवरी को होने वाले आधिकारिक अभ्यास मैचों में जिम्बाब्वे टीम, कनाडा और बांग्लादेश से मुकाबला करेगी। 

यह भी पढ़ें: 

India vs South Africa: शार्दुल ठाकुर ने 5 विकेट लेकर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर

IND vs SA: शानदार स्पैल के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Lord Shardul Thakur', जानें क्यों कहा जाता है ऐसा

सौराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी अंबाप्रता सिंह जडेजा का निधन, COVID-19 से थे संक्रमित

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?