सार

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रता सिंह जडेजा (Ambaprata singh Jadeja) का मंगलवार को कोविड (Covid) संक्रमण से निधन हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रता सिंह जडेजा (Ambaprata singh Jadeja) का मंगलवार को कोविड (Covid) संक्रमण से निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra Cricket Association) ने एक बयान जारी कर कहा, "सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबा प्रतासिंह जी जडेजा का मंगलवार को कोविड संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।" 

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने व्यक्त किया दुख 

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने जडेजा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के दिवंगत क्रिकेटर श्री अंबाप्रताप सिंह जी जडेजा के दुखद निधन पर गहरा दुखी है। मंगलवार की सुबह वलसाड में उनका निधन हो गया।" 

सौराष्ट्र के लिए जडेजा ने खेले थे 8 रणजी मैच 

जामनगर के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रता सिंह जडेजा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैचों में भाग लिया था। जडेजा काफी सालों तक पुलिस सर्विस में भी रहे। वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे। बीसीसीआई के कई अधिकारियों से उनके अच्छे रिश्ते थे। वे काफी अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। वे अक्सर युवा खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते थे। 

निरंजन शाह व्यक्त किया दुख 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के पूर्व सचिव निरंजन शाह (Niranjan Shah) ने जडेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, “अंबाप्रता सिंह जी एक अद्भुत खिलाड़ी थे और मैंने उनसे क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत की। उनकी आत्मा को शांति मिले।” 

कोरोना के चलते कई क्रिकेटरों ने कहा अलविदा

कोरोना की चपेट में आकर अब तक कई भारतीय खिलाड़ी अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले दो साल में कोरोना से जान गंवाने वाले खिलाड़ियों में सौराष्ट्र-मुंबई के राजेंद्र सिंह जडेजा, राजस्थान के विवेक यादव, भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली के क्रिकेटर संजय डोबाल, रेलवे के उमेश मनोहर दास्ताने, किशन रूंगटा, रवि नारायण पांडा, प्रसाद अमोनकर की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: 

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान

बंगाल रणजी टीम पर Corona का अटैक, कई खिलाड़ी और सहायक कोच आए पॉजिटिव, रद्द करना पड़ा अभ्यास मैच

IPL 2022 Update: पुणे सुपरजाएंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट का नाम बदला, लखनऊ के नाम से मिली नई पहचान