IPL Auction 2023: अनसोल्ड रहने पर छलका इस क्रिकेटर का दर्द, कहा- 'दुःखी और शॉक्ड महसूस कर रहा हूं'

आईपीएल ऑक्शन 2023 में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी रहे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। इन्हीं में से एक हैं वेटरन पेसर संदीप शर्मा (Veteran Pacer Sandeep Sharma) जिनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई
 

IPL Auction 2023 Sandeep Sharma. इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों की किस्मत रातों रात चमक जाती है और वे करोड़पति बन जाते हैं। वहीं कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनको सिर्फ इंतजार ही नसीब होता है। आईपीएल ऑक्शन 2023 में कई युवा खिलाड़ी ऐसे रहे जो रातों रात करोड़पति बन गए। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी उम्र ज्यादा है फिर भी उन्हें मौका मिला। लेकिन वेटरन पेसर संदीप शर्मी इस बार की नीलामी में अनसोल्ड ही रहे जिसके बाद उनका दर्द छलका उठा। अनसोल्ड रहने पर संदीप ने कहा कि वे बहुत दुखी हैं और बुरा महसूस कर रहे हैं।

संदीप ने क्या कहा
संदीप शर्मा ने कहा कि मुझे यह पता नहीं है कि मैं कैसे अनसोल्ड रहा। मैंने जिन टीमों के साथ खेला है, हर जगह अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से मुझे उम्मीद थी कि कोई न कोई टीम मुझे जरूर खरीद लेगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। मैं रणजी ट्रॉफी में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं। लास्ट राउंड में मैंने 7 विकेट भी लिए हैं। सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में भी मैंने बेहतर प्रदर्शन किया है। संदीप शर्मा लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पावर प्ले के दौरान तो वे विकेट चटकाने के माहिर हैं। नंबर 7 पर बैटिंग करने वाले संदीप हर मैच में विकेट निकालते रहे हैं लेकिन आईपीएल 2023 में वे अनसोल्ड रहे।

Latest Videos

फिर भी उन्हें उम्मीद है
संदीप ने कहा कि मैंने हमेशा कंसिस्टेंटली गेंदबाजी की और यही एक चीज है जो मेरे हाथ में है। मैं सेलेक्शन को कंट्रोल नहीं कर सकता। मुझे मौका मिलता है तो यह अच्छी बात है अन्यथा मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा। संदीप की बेस प्राइस 50 लाख रुपए रही लेकिन 10 में से किसी भी एक फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा। हालांकि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि वे किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल सकते हैं। संदीप को भरोसा है कि जरूरत पड़ी तो कोई फ्रेंचाइजी उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें

100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने वार्नर, तोड़ा 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit