विनोद कांबली का दर्द सुन पसीजा इस शख्स का दिल, पेंशन पर जी रहे क्रिकेटर को दिया इतने लाख की नौकरी का ऑफर

Published : Aug 23, 2022, 09:08 PM IST
विनोद कांबली का दर्द सुन पसीजा इस शख्स का दिल, पेंशन पर जी रहे क्रिकेटर को दिया इतने लाख की नौकरी का ऑफर

सार

टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे विनोद कांबली तंगहाली से गुजर रहे हैं। यहां तक कि उनके परिवार का गुजर बसर किसी तरह बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन से हो रहा है। इसी बीच, कांबली का दर्द सुनकर अब महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन का दिल पिघल गया है और उन्होंने क्रिकेटर को अपनी कंपनी में नौकरी ऑफर की है।

Vinod Kambli: हाल ही में खबर आई थी कि टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे विनोद कांबली तंगहाली से गुजर रहे हैं। यहां तक कि उनके परिवार का गुजर बसर किसी तरह बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन से हो रहा है। कांबली ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वो इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और अपना घर चलाने के लिए कोई भी काम करने को तैयार हैं। विनोद कांबली का दर्द सुनकर अब महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन का दिल पिघल गया है और उसने कांबली को अपनी कंपनी में नौकरी ऑफर की है।

क्रिकेट नहीं इस फील्ड से मिला नौकरी का ऑफर : 
महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने विनोद कांबली को नौकरी का ऑफर दिया है। संदीप थोराट नाम के इस बिजनेसमैन ने उन्हें एक लाख रुपए सैलरी देने की बात भी कही है। हालांकि यह नौकरी क्रिकेट से जुड़ी नहीं है। कांबली को मुंबई में सह्याद्री उद्योग समूह के फाइनेंस डिपार्टमेंट में नौकरी ऑफर की गई है। हालांकि, कांबली ने अभी तक बिजनेसमैन के इस ऑफर पर कोई जवाब नहीं दिया है।

दोस्त से मांगनी पड़ती है लिफ्ट : 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विनोद कांबली ने अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया कि क्लब जाने के लिए भी उन्हें दोस्त की गाड़ी में लिफ्ट लेनी पड़ती हैं। दरअसल, विनोद कांबली हाल ही में मुंबई की एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आए। इस दौरान 50 साल के कांबली को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। कभी सचिन तेंडुलकर के जिगरी दोस्त रहे विनोद कांबली की ये हालत देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था।  

30 हजार की पेंशन से चल रहा गुजारा : 
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कांबली ने कहा था- क्रिकेट से रिटायर होने के बाद मेरी इनकम का जरिया सिर्फ बीसीसीआई की पेंशन है, जो 30 हजार रुपए महीना है। इसके अलावा मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे काम की जरूरत है, ताकि मैं अपना और परिवार का पेट पाल सकूं। बता दें कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे विनोद कांबली की दाढ़ी पूरी तरह सफेद हो चुकी है। उनके गले में पहले की तरह अब न तो सोने की चेन है और ना ही हाथ में महंगा ब्रेसलेट। यहां तक कि उनके मोबाइल फोन की स्क्रीन भी टूटी हुई थी।

सचिन से नहीं रखता मदद की उम्मीद : 
सचिन तेंडुलकर के बचपन के दोस्त रहे कांबली ने इंटरव्यू के दौरान उनका नाम आने पर कहा था- उसे सबकुछ मालूम है, लेकिन अब मैं उससे मदद की कोई उम्मीद नहीं रखता हूं। उन्होंने मेरी मदद की और मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी) में काम भी दिलवाया। लेकिन वो मेरे घर से बहुत दूर है। बता दें कि इससे पहले 2009 में रियलिटी शो 'सच का सामना' में भी विनोद कांबली ने सचिन तेंडुलकर को लेकर कहा था कि वो चाहते तो बुरे दौर में मेरी मदद कर सकते थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। 

ये भी देखें : 

दोस्त की गाड़ी में लेता हूं लिफ्ट-सिर्फ पेंशन पर जिंदा हूं...बेहद बुरे हालात में है सचिन का ये जिगरी यार

मुझे पेट पालना है, कोई काम दिला दो...पाई-पाई को मोहताज हुआ टीम इंडिया का ये क्रिकेटर लगा रहा मदद की गुहार

टीम इंडिया में रहा-फिल्मों में की एक्टिंग, लेकिन आज इस वजह से पाई-पाई को तरस रहा ये क्रिकेटर
 

PREV

Recommended Stories

T20 World Cup में शतक ठोकने वाले टॉप-5 डेंजरस बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय
T20 World Cup से पहले जानिए 5 सबसे डिमांडिंग ऑलराउंडर, जो पलट सकते हैं मैच