- Home
- Sports
- Cricket
- मुझे पेट पालना है, कोई काम दिला दो...पाई-पाई को मोहताज हुआ टीम इंडिया का ये क्रिकेटर लगा रहा मदद की गुहार
मुझे पेट पालना है, कोई काम दिला दो...पाई-पाई को मोहताज हुआ टीम इंडिया का ये क्रिकेटर लगा रहा मदद की गुहार
मुंबई। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे विनोद कांबली इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यहां तक कि उनकी माली हालत इतनी खराब है कि वो पाई-पाई को मोहताज हैं। हालात ऐसे हैं कि कांबली पैसे के लिए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम करने को तैयार हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल के विनोद कांबली को अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कांबली मुंबई की एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आए। अक्सर सोने की चेन और स्टाइलिश कैप पहनने वाले कांबली को लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे। बीसीसीआई से मिल रही पेंशन से चल रहा गुजारा..
- FB
- TW
- Linkdin
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कांबली ने कहा कि उन्हें क्लब तक आने के लिए भी अपने एक दोस्त की गाड़ी में आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे काम की जरूरत है। इस वक्त मेरी इनकम का सोर्स सिर्फ और सिर्फ बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन है।
बता दें कि कांबली को बीसीसीआई से पेंशन के तौर पर 30 हजार रुपए महीने मिलते हैं। कांबली ने कहा कि मैं एक्स क्रिकेटर हूं और अब पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर जी रहा हूं। मेरी इनकम का सोर्स सिर्फ ये पेंशन है और इसके लिए मैं उसका दिल से आभारी हूं।
कांबली ने आगे कहा- मुझे अब किसी भी सूरत में काम चाहिए, ताकि मैं उभरते क्रिकेटरों की मदद कर सकूं और बदले में मुझे कुछ इनकम हो। मैं जानता हूं कि क्रिकेट छोड़ने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं होता, लेकिन अगर आपको जिंदगी में स्थिरता चाहिए तो काम भी जरूरी है। मैं एमसीए प्रेसिडेंट से दरख्वास्त करता हूं कि मेरे लिए कोई काम हो तो मैं उसे करने को तैयार हूं।
कांबली के मुताबिक, मैंने गरीबी देखी है। मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी पाया वो क्रिकेट की बदौलत ही है। कई बार तो मुझे खाना तक नसीब नहीं होता था। मैं शारदा आश्रम स्कूल जाता था जहां कि टीम में शामिल होने की वजह से मुझे खाना मिलता था। यहीं पर मेरी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई थी।
बता दें कि विनोद कांबली ने आखिरी बार 2019 में मुंबई टी-20 लीग में एक टीम की कोचिंग की थी। कांबली ने तेंडुलकर को लेकर कहा- उसे सब मालूम है, लेकिन मैं अब उससे कुछ उम्मीद नहीं करता हूं। उसने मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी) का काम दिया था। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, उसने हमेशा मेरी मदद की है।
विनोद कांबली और सचिन तेंडुलकर बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में क्रिकेट खेला है। कांबली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1084 रन बनाए। वहीं 104 वनडे मैचों में उन्होंने भारत के लिए 2477 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 4 शतक तो वनडे में 2 शतक लगाए हैं।
ये भी देखें :
6 साल पहले साक्षी मलिक को इस वजह से मिला था ओलिंपिक में चांस, जानें किससे की है शादी