विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- 'ग्रुप का 'लीडर' बनने के लिए कप्तान होने की जरूरत नहीं'

Published : Jan 31, 2022, 03:51 PM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 04:25 PM IST
विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- 'ग्रुप का 'लीडर' बनने के लिए कप्तान होने की जरूरत नहीं'

सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्य विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़े वाले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्य विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया है। कोहली ने कहा, "'लीडर' की भूमिका निभाने के लिए किसी टीम का कप्तान होने की जरूरत नहीं है।" 

विराट कोहली ने एक साल के जवाब में कहा, "देखिए, मुझे लगता है कि सबसे पहले आपको इस बात की पूरी समझ होनी चाहिए कि आपने क्या हासिल करने के लिए निर्धारित किया है। आपने उन लक्ष्यों को हासिल किया है या नहीं। हर चीज का एक कार्यकाल और समय अवधि होती है, इसलिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। एक बल्लेबाज के रूप में, आप टीम को और अधिक देने में सक्षम हो सकते हैं, इसलिए उस पर गर्व करें।"  

लीडर बनने के लिए कप्तान होने की जरूरत नहीं 

विराट कोहली ने एक आगे कहा, "लीडर बनने के लिए आपको कप्तान होने की आवश्यकता नहीं है। जब एमएस धोनी टीम में थे, ऐसा नहीं था कि वह लीडर नहीं थे, वह अभी भी वह व्यक्ति थे जिनसे हम इनपुट लेना चाहते थे। जीतना या हारना आपके हाथ में नहीं होता। उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना और हर दिन बेहतर होना जरूरी है।" 

मैं हमेशा कप्तान की तरह सोचता था 

अपने दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी प्रकार की भूमिकाओं और अवसरों को स्वीकार करना होगा। मैंने इसके तहत खेला है। पहले एमएस धोनी कप्तान थे और फिर मैं कप्तान बन गया। हालांकि मेरी मानसिकता इतने समय से एक ही रही है। मैं हमेशा एक कप्तान की तरह सोचता था जब मैं टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी था, तभ भी।" 

खुद के बारे में पता होना जरूरी 

विराट कोहली ने आगे कहा, "मुझे लगता है, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। दिन के अंत में, यदि आपके पास अधिक जिम्मेदारी है, तो आप जानते हैं कि आपके पास एक अलग दृष्टि हो सकती है, इसलिए आपको अपने प्रति सच्चे रहने की आवश्यकता है। अगर मुझे पता है कि मेरा खेल वह नहीं है जहां उसे होना चाहिए, तो मुझे किसी को दोष देने की जरूरत नहीं है।" 

संचार सबसे महत्वपूर्ण चीज है 

विराट कोहली ने कहा, "संचार सबसे महत्वपूर्ण चीज है, आप किसी को यह कहकर काट नहीं सकते कि मुझे आपकी बात की आवश्यकता नहीं है। आप सम्मानपूर्वक कह ​​सकते हैं कि मैं एक अच्छी जगह पर हूं और अगर मदद लेनी है, तो मैं आप तक पहुंचूंगा। इस तरह के संतुलन ने मेरे लिए काम किया है।" 

हमारे पास काबिलियत की कमी नहीं 

विराट ने आगे कहा, "मुझे पता था कि हमारे पास काबिलियत की कमी नहीं है, मैं प्रतिभा को उसकी क्षमता तक बढ़ाने के बारे में सोच रहा था। मैं अपनी दृष्टि को सीमित नहीं करना चाहता था। आपको हर दिन कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। यह एक सतत प्रक्रिया है। एक कप्तान के रूप में, मैं एक ऐसा टीम कल्चर लाने की कोशिश कर रहा था जो हम कहीं से भी जीतने में सक्षम हैं।"

यह भी पढ़ें: 

Road Safety World Series: भारत में 4 जगहों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मैच, सचिन की टीम ने जीता था पहला सीजन

IPL Mega Auction: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल की मेगा नीलामी से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम