विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार शाम एकाएक कप्तानी छोड़ने के फैसले से पूरे देश और क्रिकेट फैंस को हैरानी में डाल दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार शाम एकाएक कप्तानी छोड़ने के फैसले से पूरे देश और क्रिकेट फैंस को हैरानी में डाल दिया। शुक्रवार शाम को केपटाउन टेस्ट खत्म होने के बाद विराट कोहली न्यूलैंड्स स्टेडियम में काफी देर तक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ आमने-सामने बात करते दिखे।
कोहली ने मैच हारने के बाद टीम सदस्यों को बताया
कोच और कप्तान के दोनों की यह बातचीत ड्रेसिंग रूम में नहीं थी, संभवतः इसलिए कि टीम के अन्य सदस्य होंगे, लेकिन स्टेडियम के भोजन कक्ष में। करीब एक घंटे तक टिके रहने के बाद टीम होटल के लिए रवाना हो गई। कुछ घंटों बाद, टीम के सदस्य वहां टीम रूम में जमा हो गए, जहां कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की।
कोहली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से की चर्चा
जब तक कोहली ने अपने साथियों के लिए स्वेच्छा से इस्तीफे की घोषणा की, तब तक भारत में देर रात हो चुकी थी। विराट ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपने फैसले के बारे में सूचित करने के लिए फोन किया। इस बार, कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं थी, जैसा कि सितंबर 2020 को हुआ था जब कोहली ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। शाह को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का आह्वान सीधे तौर पर किया गया था, और कोई और उस बातचीत का हिस्सा नहीं था।
बोर्ड के दावे में दिखता है दम
बोर्ड के इस दावे में दम दिखाई देता है कि कोहली को कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए गए थे। यही कारण हो सकता है कि टेस्ट की समाप्ति के लगभग 20 घंटे बाद निर्णय को सार्वजनिक किया गया। वैसे कोहली के फैसले के बारे में स्पष्ट बात यह है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं। अब वह टीम के नेतृत्व चिंता से दूर पूरा समय अपने खेल को निखारने में लगाएंगे।
इस बार हंसी का पात्र बना कप्तानी बदलाव
पिछली बार जब 2018 में एमएस धोनी से कप्तानी छीनकर विराट कोहली को दी गई थी तब नेतृत्व का यह स्थानांतरण बहुत सहज था। लेकिन इस बार स्थितियां इतनी आसान नहीं रहीं। कोहली से रोहित में बदलाव सहज और शांतिपूर्ण होने के बजाय मजबूर दिखाई दिया। इसके अलावा जग हंसाई हुई सो अलग।
अब आगे क्या?
उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में बीसीसीआई द्वारा कोई घोषणा नहीं की जाएगी कि कोहली का उत्तराधिकारी कौन होगा। इसके बजाय फैसला फरवरी में श्रीलंका सीरीज से पहले किया जा सकता है। चयनकर्ताओं के लिए रोहित शर्मा ही सबसे बेहतर विकल्प दिखाई देते हैं। इसके पीछे बड़ा कारण ये भी है कि विराट के कद के सिर्फ रोहित ही नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें:
कोहली के कप्तानी के छोड़ने के कौन हैं वो अहम कारण, जानिए क्या कह रहे हैं जानकार
हर सफर का एक अंत होता है...Twitter पर भावुक पोस्ट लिखकर Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा