इस सीजन के बाद IPL में भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली, 2013 में संभाली थी RCB की कमान

Published : Sep 19, 2021, 11:11 PM IST
इस सीजन के बाद IPL में भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली, 2013 में संभाली थी RCB की कमान

सार

विराट ने अपने मैसेज में कहा- RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-14 का दूसरा फेज UAE में शुरू हो गया है। विराट कोहली ने घोषणा की है कि वो IPL के मौजूदा सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ देंगे। बता दें कि इससे पहले कोहली ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 टीम मैचों की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर चुके हैं।

 

 

 

क्या कहा कोहली ने
विराट ने अपने मैसेज में कहा- RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

RCB  नहीं जाती पाई फाइनल
विराट कोहली 2013 सीजन से RCB के कप्तान बने थे। वो टीम को  फाइनल मैच नहीं जीता पाए। विराट ने IPL में अब तक 132 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से 60 में RCB को जीत मिली। 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड