जब फिटनेस के मामले में अपने से 12 साल छोटे खिलाड़ी को महेन्द्र सिंह धोनी ने कर दिया था चारों खाने चित

Published : Jun 12, 2021, 11:46 AM IST
जब फिटनेस के मामले में अपने से 12 साल छोटे खिलाड़ी को महेन्द्र सिंह धोनी ने कर दिया था चारों खाने चित

सार

बीसीसीआई ने धोनी की फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या और धोनी ने एक 100 मीटर की रेस में भाग लिया और धोनी ने पंड्या को हरा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 39 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस का आज भी कोई जवाब नहीं है। उन्होंने न केवल बेहतरीन कप्तानी की बल्कि हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर भी वह सजग रहे। तभी तो आज भी उनका हेलीकॉप्टर शॉट लगाना हो या स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग करना, उनसे ज्यादा फुर्तीला विकेटकीपर शायद ही कभी किसी ने देखा हो। हाल ही में, इसकी एक और बानगी देखने को मिली। दरअसल, बीसीसीआई ने धोनी की फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और धोनी ने एक 100 मीटर की रेस (100 metre race) में भाग लिया और इस रेस में कौन जीता आइए आपको बताते हैं..

पंड्या को किया चारों खाने चित
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी और पंड्या 100 मीटर की रेस कर रहे हैं। जिसमें धोनी अपने से 12 साल छोटे हार्दिक पंड्या से ज्यादा फिट और फुर्तीले नजर आ रहे हैं। उन्होंने 100 मीटर की रेस में पंड्या को हरा दिया। बता दें कि ये वीडियो 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत से पहले का है, जिसमें धोनी ने पंड्या के साथ एक दौड़ में भाग लिया था।

जल्द ही एक्शन में दिखेंगे धोनी
आईपीएल 2021 मई में स्थगित होने के बाद एमएस धोनी अगली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे। भारत के पूर्व कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं और येलो आर्मी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। उनकी टीम इस सीजन बेहतरी फॉर्म में है और प्वाइंट्स टेबल में 7 में से 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- अनुष्का नहीं, इसके बिना अधूरी है विराट कोहली की जिंदगी, लव लेटर लिख किया पहले प्यार का जिक्र

जब स्टंप्स को लात मार अपायंर को मारने दौड़ा खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन क्यों बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? जानें 5 बड़ी वजह
Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड