- Home
- Sports
- Cricket
- अनुष्का नहीं, इसके बिना अधूरी है विराट कोहली की जिंदगी, लव लेटर लिख किया पहले प्यार का जिक्र
अनुष्का नहीं, इसके बिना अधूरी है विराट कोहली की जिंदगी, लव लेटर लिख किया पहले प्यार का जिक्र
- FB
- TW
- Linkdin
ये हैं कोहली का पहला प्यार
आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली का पहला प्यार अनुष्का या कोई और लड़की होगी। लेकिन आपको बता दें, कि कोहली का पहला प्यार अनुष्का नहीं, बल्कि आलू (Potato) हैं। जी हां, किचन की शान और विराट की जान आलू ही हैं। आलू के लिए कोहली का प्यार इतना गहरा है, कि उन्होंने अब उसके लिए लव लैटर भी लिख दिया है।
सच्चे प्यार का हुआ एहसास
हाल ही ने विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लैटर शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा कि 'माय डियर आलू, मैं ये खत तुम्हें इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मेरा प्यार तुम्हारे के लिए सच्चा है। मुझे अभी तक हमारी पहली मुलाकात याद है- उस दिन जिस दिन मैंने तुम्हें आलू परांठे के अंदर देखा था। मुझे याद है कि मैं तुम्हें ग्रोसरी स्टोर से सच्चे फैन की तरह लेकर आया था।मुझे अभी भी वो दिन याद है जब मैं तुमसे थिएटर में मिलता था और तुम्हें अपने हाथ में लिए रहता था और तुम लाल केचअप पहने हुए होते थे।'
इसके बिना अधूरी है जिंदगी
इतना ही नहीं कोहली ने अपने लैटर में ये भी लिखा- कि 'तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है जैसे आलू के बिना आलू गोभी। तुम्हारे साथ मटर भी हुआ करती थी। जब से तुम गए हो जीरा भी अधूरा है और जीवन फीका है। मुझे हमारा मसालेदार समय याद आ रहा है आलू।'
बाकी है कोहली और आलू की कहानी
आलू के लिए विराट का प्यार यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने लिखा कि 'अभी हमारी कहानी बाकी है, क्योंकि प्यार का कोई अंत नहीं होता।'
आलू के अलावा पसंद है छोले-भटूरे
आलू के अलावा विराट कोहली को छोले-भटूरे बहुत पसंद हुआ करते थे। उनका बचपन दिल्ली के छोले-भटूरे खाकर ही बीता है। हालांकि, अब विराट ने इन सभी चीजों से दूरी बना ली है और सिर्फ बॉयल और ग्रिल फूड ही खाते हैं।
अब ऐसी है कोहली की डाइट
हाल ही में इंस्टाग्राम पर विराट की डाइट को लेकर फैन ने सवाल पूछा था, तो उन्होंने बताया कि, मुझे बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे , 2 कप कॉफी, दाल, क्विन्वा, पालक और डोसा पसंद हैं लेकिन सभी सीमित मात्रा में।
इंग्लैंड में हैं विराट
विराट कोहली इस वक्त अपनी टीम के साथ इंग्लैंड टूर पर हैं। 6 दिन बाद वह एक्शन में दिखाई देंगे, जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, यह फाइनल मुकाबला साउथैम्प्टन में 18-22 जून तक चलेगा।