Women's Asia Cup Cricket: एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, थाईलैंड को 74 रनों से रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप (Women's Asia Cup Cricket) का सेमीफाइनल मुकाबला 74 रनों से जीत लिया है। वुमेंस एशिया कप के फाइनल में अब भारतीय महिलाएं खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। भारतीय महिलाएं 7वीं बार खिताब पर कब्जे की कोशिश करेंगी।
 

Women's Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम को 74 रनों से हरा दिया है। भारतीय महिलाएं अब फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को सेमीफाइनल खेला जाएगा और जो भी टीम मैच जीतेगी, वह भारतीय टीम के साथ खिताबी जंग में भिड़ेगी। भारतीय महिला टीम एशिया कप के इस सीजन में सिर्फ 1 मैच हारी है और सभी मुकाबले जीते हैं। टीम ने थाईलैंड को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है। 

थाइलैंड ने जीता टॉस
बांग्लादेश में चल रहे वुमेंस एशिया कप क्रिकेट प्रतियाोगिता में सेमीफाइनल का टॉस थाइलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ओपनिंग कीष मंधाना 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं शेफाली वर्मा ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। लास्ट में पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंद पर 1 छक्के की मदद से 17 बनाए और भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

Latest Videos

दीप्ति शर्मा की धारदार बॉलिंग
भारतीय टीम के 149 रनों का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम को दीप्ति शर्मा ने शुरूआती झटके दिए और दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि कप्तान नरुमोल चवाई ने संघर्ष किया। दिप्ती ने जल्द ही 1 और विकेट चटकाकर अपने विकेटों की संख्या 3 कर ली। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा, रेणुका सिंह ने कमाल की बॉलिंग की और एक वक्त थाइलैंड की टीम ने 71 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए। अंतिम दो ओवर में थाइलैंड को जीत के लिए करीब 80 रनों की जरूरत थी। इसके बावजूद भारत ने अगली ही गेंद पर 1 और विकेट गंवा दिया और यह मैच 74 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Women's Asia Cup: प्लेटफॉर्म सेट हुआ सेमीफानल में भारत-पाक की महिला टीमें, जानें कब और किनके बीच होगी भिड़ंत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts