Women's Asia Cup Cricket: एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, थाईलैंड को 74 रनों से रौंदा

Published : Oct 13, 2022, 11:28 AM ISTUpdated : Oct 13, 2022, 11:46 AM IST
Women's Asia Cup Cricket: एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, थाईलैंड को 74 रनों से रौंदा

सार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप (Women's Asia Cup Cricket) का सेमीफाइनल मुकाबला 74 रनों से जीत लिया है। वुमेंस एशिया कप के फाइनल में अब भारतीय महिलाएं खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। भारतीय महिलाएं 7वीं बार खिताब पर कब्जे की कोशिश करेंगी।  

Women's Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम को 74 रनों से हरा दिया है। भारतीय महिलाएं अब फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को सेमीफाइनल खेला जाएगा और जो भी टीम मैच जीतेगी, वह भारतीय टीम के साथ खिताबी जंग में भिड़ेगी। भारतीय महिला टीम एशिया कप के इस सीजन में सिर्फ 1 मैच हारी है और सभी मुकाबले जीते हैं। टीम ने थाईलैंड को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है। 

थाइलैंड ने जीता टॉस
बांग्लादेश में चल रहे वुमेंस एशिया कप क्रिकेट प्रतियाोगिता में सेमीफाइनल का टॉस थाइलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ओपनिंग कीष मंधाना 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं शेफाली वर्मा ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। लास्ट में पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंद पर 1 छक्के की मदद से 17 बनाए और भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

दीप्ति शर्मा की धारदार बॉलिंग
भारतीय टीम के 149 रनों का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम को दीप्ति शर्मा ने शुरूआती झटके दिए और दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि कप्तान नरुमोल चवाई ने संघर्ष किया। दिप्ती ने जल्द ही 1 और विकेट चटकाकर अपने विकेटों की संख्या 3 कर ली। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा, रेणुका सिंह ने कमाल की बॉलिंग की और एक वक्त थाइलैंड की टीम ने 71 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए। अंतिम दो ओवर में थाइलैंड को जीत के लिए करीब 80 रनों की जरूरत थी। इसके बावजूद भारत ने अगली ही गेंद पर 1 और विकेट गंवा दिया और यह मैच 74 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Women's Asia Cup: प्लेटफॉर्म सेट हुआ सेमीफानल में भारत-पाक की महिला टीमें, जानें कब और किनके बीच होगी भिड़ंत
 

PREV

Recommended Stories

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह
IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी