Women's Asia Cup Final: 7वीं बार भारत की नजर चैंपिंयनशिप पर, 5वीं बार खिताबी जंग में श्रीलंका से होगी भिडंत

वुमेंस एशिया कप का फाइनल (Womens Asia Cup Finala) भारत बनाम श्रीलंका के बीच 15 अक्टूबर शनिवार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार तरीके से फाइनल में पहुंची हैं। भारत बनाम श्रीलंका के बीच यह पांचवीं खिताबी भिडंत होगी।
 

Manoj Kumar | Published : Oct 15, 2022 5:22 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 10:53 AM IST

Women's Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइन भारत बनाम श्रीलंका के बीच दोपहर 1 से खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है और 7वीं बारत खिताब पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। वहीं श्रीलंकाई महिला टीम पुरूष टीम की तरह ही खिताब जंग जीतकर संकट से जूझ रहे देशवासियों को खुशी का मौका देने में कोई कोताही नहीं करना चाहेगी। दोनों देशों के फैंस को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

भारत का सफर रहा शानदार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 74 रनों की करारी शिकस्त दी और शान से फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भी भारतीय टीम ने लीग राउंड में खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीते थे और 10 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। भारतीय महिलाएं सिर्फ 1 मैच हारीं, जब पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत को हरा दिया था। वहीं श्रीलंका की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं लेकिन मैच दर मैच श्रीलंकाई महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया।

Latest Videos

कब और कहां होगा मुकाबला
भारत बनाम श्रीलंका के बीच वुमेंस एशिया कप का फाइनल मैच में बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार टॉस 12.30 बजे होगा जबकि लाइव एक्शन दोपहर 1 बजे से देखा जा सकेगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा लाइव अपडेट्स हमारी वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया 15 साल बाद करेगी पाकिस्तान दौरा, एशिया कप खेलने अगले साल पड़ोसी देश जा सकते भारतीय क्रिकेटर्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर