कोई लड़कों के मैच में लगाती थी छक्के तो किसी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ये हैं एशिया कप कब्जाने वाली 11 खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार वुमेन एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है। टीम की 11 खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में इस तरह का खेल दिखाया जैसे कभी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम करती थी। सेमीफाइनल में 74 रनों से जीत और फाइनल में 69 गेंद पहले ही जीत दर्ज करना टीम की दबंगई का परिचायक है।
 

Women's Asia Cup Cricket Winners. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार वुमेन एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है। टीम की 11 खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में इस तरह का खेल दिखाया जैसे कभी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम करती थी। सेमीफाइनल में 74 रनों से जीत और फाइनल में 69 गेंद पहले ही जीत दर्ज करना टीम की दबंगई का परिचायक है। भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। आइए मिलते हैं टीम की सभी 11 महिला खिलाड़ियों से...

कौन हैं हरमनप्रीत कौर- पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कैप्टन हैं। टी20 मैच में भारत की तरफ से शतक लगाने वाली वे अकेली क्रिकेटर हैं। 2017 में इन्हें प्रतिष्ठित अर्जुर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हरमनप्रीत ने वुमेंस एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया है।

Latest Videos

कौन हैं स्मृति मंधाना- वुमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मात्र 66 रनों का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 51 रन बना डाले जो उनकी काबिलियत दर्शाता है। मंधाना भारत की एकमात्र ऐसी प्लेयर हैं जिन्हें आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दो बार मिला है। मंधाना ने पिता और भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और वे भारत की सबसे तेज तर्रार क्रिकेटर हैं।

कौन हैं दीप्ति शर्मा- यूपी के आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा हाल ही में माकडिंग के लिए विवादों में आ गई थी। वुमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दीप्ति ने 3 विकेट लेकर थाइलैंड टीम की कमर तोड़ दी थी। दीप्ति शर्मा 9 साल से ही क्रिकेट खेल रही हैं और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करती हैं। 

कौन हैं शेफाली वर्मा- भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शेफाली को क्रिकेट खेलने के लिए लड़का बनना पड़ता था। उन्होने सचिन तेंदुलकर का वह रिकॉर्ड तोड़ा है जिसमें 16 साल की उम्र में सचिन ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। शेफाली भारतीय टीम की शानदार खिलाड़ी हैं।

कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्स- वुमेंस एशिया कप 2022 के सफर में जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला जमकर बोला। सिर्फ फाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो जेमिमा ने हर मैच में शानदार बैटिंग की और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। जेमिमा टीम की सबसे युवा हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं।

कौन हैं रिचा घोस- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर रिचा घोस ने बैटिंग में अपना जलवा दिखाया है और हाल में 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। रिचा के नाम सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड था लेकिन फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने 1 गेंद पहले यह रन बनाकर रिचा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिचा ने 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

कौन हैं स्नेह राणा- देहरादून की रहने वाली स्नेह राणा ने पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बनने का रास्ता चुना। स्नेह राणा ने वुमेंस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबला हो या सेमीफाइनल मैच स्नेह राणा की गेंदबाजी भारत की जीत दिलाई। स्नेह राणा भारतीय महिला टीम का भविष्य हैं।

कौन हैं हेमलता- वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दयालन हेमलता ने अंतिम ओवर्स में शानदार बैटिंग की है और वे ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी करती है। हेमलता ने टीम के लिए कई मौकों पर शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाया है।

कौन हैं रेणुका ठाकुर- रेणुका ठाकुर का जन्म 1 फरवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। रेणुका के पिता भी इन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद रेणुका ने न सिर्फ उनका सपना पूरा किया बल्कि भारत  के लिए शानदार खेल भी दिखाया। फाइनल में रेणुका ने शानदार बॉलिंग की है।

कौन हैं पूजा वस्त्राकर- मध्य प्रदेश की रहने वाली पूजा वस्त्राकर कभी लड़कों के मैच में भी छक्के लगाती थीं और अब वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे खास सदस्य हैं। पूजा ने यहां तक पहुंचने के लिए पूजा को ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है। मां की मौत और लोगों के ताने सुनने के बावजूद पूजा ने कभी हार नहीं मानी।

कौन हैं राजेश्वरी गायकवाड़- बीजापुर की रहने वाली राजेश्वरी गायकवाड़ भारत की बेताज रानी कहा जाता है। राजेश्वरी ने वुमेंस एशिया कप के सफर में शानदार खेल दिखाया है और फाइनल में भी जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। राजेश्वरी भी अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय टीम में हैं।

यह भी पढ़ें

पहले बॉलर्स ने बिछाया जाल फिर मंधाना का तूफान...भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार जीती एशिया कप की ट्रॉफी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'