दिल्ली के अम्बेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के अजय दत्त ने बीजेपी उम्मीदवार खुशीराम को हराया

आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवार अजय दत्त को उतारा है। जबकि बीजेपी ने इस बार अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से किशिराम को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी यहां से अपना उम्मीवार बदलते हुए इस बार यदुराज चौधरी पर दांव खेला है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 7:13 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 04:00 PM IST

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 48 यानी अम्बेडकर नगर (एससी) सीट है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय दत्त जीत गए हैं। अजय दत्त ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के खुशीराम चुनार को हरा दिया है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के यदुराज चौधरी हैं। 2015 के चुनाव में यहां से आप उम्मीदवार अजय दत्त को 66632 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अशोक कुमार को 24172 मत प्राप्त हुए थे। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम सिंह को 5336 वोट मिले थे। अम्बेडकर नगर विधानसभा सीट में कुल वोटर्स की संख्या 139676 है।

अम्बेडकर नगर (एससी) (2015)
विजेता - अजय दत्त (आप), वोट मिले -  66632
रनरअप - अशोक कुमार (बीजेपी), वोट मिले - 24172
कुल वोटर्स - 139676

Latest Videos

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से मशहूर यह इलाका दक्षिण दिल्ली का हिस्सा है। यह इलाका संगम विहार और देवली से जुड़ा हुआ है। यहां से सड़क मार्ग और मेट्रो के जरिए पूरी दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा आसानी से जाया जा सकता है। यहां स्थित शीतला माता मंदिर और महा ऋषि वाल्मीकि मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?