दिल्ली की बादली सीट से जीते आम आदमी पार्टी के अजेश यादव, बीजेपी के विजय भगत को दी शिकस्त

विधानसभा सीट क्रमांक 5 यानी बादली से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव जीत गए हैं। अजेश ने बीजेपी के विजय कुमार भगत को मात दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव रहे।

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 5 यानी बादली से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव जीत गए हैं। अजेश ने बीजेपी के विजय कुमार भगत को मात दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव रहे। आप को यहां 69357, बीजेपी को 40234 और कांग्रेस को 27449 वोट मिले। 2015 चुनाव की बात करें तो आप के अजेश यादव को 72795 वोट मिले थे। इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस के देवेन्द्र यादव थे, जिन्हें 37419 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव को 28238 मतों से संतोष करना पड़ा था। बादली विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 223268 है।

बादली
विजेता - अजेश यादव (आप), वोट मिले -  72795
रनरअप- देवेन्द्र यादव (कांग्रेस), वोट मिले-  37419
कुल वोटर्स -  223268

Latest Videos

बादली दिल्ली के सबसे पुराने गांवों में से एक है। इतिहासकारों का कहना है कि जब भी दिल्ली पर हमला हुआ, बादली उसका पहला शिकार बना। अक्सर यहां बाहर से आने वाले लड़ाके कैंप करते थे। यह दिल्ली के सबसे धनी गांवों में एक माना जाता था। यहां किसानों ने बड़े-बड़े गोदाम और कमरे बनवा रखे थे जो वे किराए पर देते थे। बादली दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले में पड़ता है। कहा जाता है कि गोलिया जाट यहां के मूल निवासी थे। वे मानते थे कि पहले वे ब्राह्मण थे, लेकिन शराब पीने के कारण उनकी जाति नीची हो गई। अभी बादली एक औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। बादली इंडस्ट्रियल एरिया अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल