दिल्ली चुनाव; तीनों दलों में घमासान, विज्ञापनों के वीडियो से एक दूसरे पर किए जा रहे हमले

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीमेंट के एक विज्ञापन की मजाकिया नकल कर इस जंग की शुरुआत की है। सीमेंट के इस विज्ञापन में अभिनेता बमन ईरानी नजर आए थे जहां दो भाई एक दीवार को गिराने की असफल कोशिश कर रहे हैं। आप के विज्ञापन में इस दीवार को “केजरी वॉल” (दीवार) का नाम दिया गया है।

यह मजाकिया विज्ञापन ईरानी के मूल विज्ञापन वाले डायलॉग के साथ ही खत्म होता है जहां वह पूछते हैं यह दीवार टूटती क्यों नहीं और पीछे से आवाज आती है, “केजरी वॉल- टूटेगी कैसे? सच्चाई और ईमानदारी से जो बनी है। कांग्रेस ने ड्यूलक्स पेंट्स के लिए ईरानी के एक अन्य विज्ञापन के साथ इसका जवाब दिया है जबकि भाजपा आप द्वारा ही इस्तेमाल किए गए उसी अंबुजा सीमेंट के मजाकिया संस्करण के साथ मैदान में कूद पड़ी है।

Latest Videos

आप ने के सोशल मीडिया स्ट्रेटजिस्ट ने क्या कहा?
राष्ट्रीय राजधानी का सत्ता संग्राम आभासी दुनिया में भी उतनी ही सरगर्मी से लड़ा जा रहा है जहां पार्टियों के सोशल मीडिया के योद्धा व्यंग्यों, मीम्स और हैशटेग के अपने ‘हथियारों’ के साथ जंग के लिए तैयार हैं। दिल्ली के सत्ता संग्राम में बहुत कुछ दांव पर है। आप के सोशल मीडिया के रणनीतिकार अंकित लाल ने कहा, “दिल्ली जैसे शहरी निर्चावन क्षेत्र में, खास तौर पर स्पष्ट सोशल मीडिया रणनीति होना बहुत जरूरी है। हम इस मामले में खुशकिस्मत हैं कि हम उसमें आगे हैं।”

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कोर टीम में दुनिया भर के करीब 200 स्वयंसेवी शामिल हैं जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कंटेंट बनाने तथा विचारों के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर काम कर रहे हैं।” अंबुजा सीमेंट के असली विज्ञापन की आप द्वारा नकल ने कई लोगों को आकर्षित किया और राजनीतिक दलों में इसके बाद इसी तरह के मजाकिया नकल वाले विज्ञापन बनाने की होड़ लग गई।

आप ने मूल विज्ञापन चलाते हुए उसमें पात्रों को टाइटल दिए हैं और अंत में वॉयस ओवर बदल दिया है। दोनों भाई जो अगल-बगल के दो घरों में रहते हैं, नकल वाले विज्ञापन में उन्हें भाजपा और कांग्रेस नाम दिया गया है। वे उनके बीच खड़ी एक दीवार को लकड़ी के लट्ठे की मदद से गिराने की विफल कोशिश करते हैं। पेड़ को “उपराज्यपाल” और विस्फोटकों को “सीबीआई छापेमारी” नाम दिया गया है।

कांग्रेस के विज्ञापन में क्या है? 
कांग्रेस ने ड्यूलक्स पेंट्स विज्ञापन के साथ इसका जवाब दिया है जिसमें ईरानी अपनी होने वाली बहु के सामने अपने बेटे के “डबल एम ए” होने की तारीफ करते हैं। लेकिन बहु कहती है कि उनका घर “चौथी कक्षा फेल” लगता है। नकल वाले विज्ञापन में, ईरानी को “भाजपा” और उनके “डबल एम ए बेटे” को “आप” नाम दिया गया है जबकि बहु आम जनता को दर्शाती है।

जब होने वाली बहु कहती है कि, “डैडी जी आपका घर तो चौथी फेल लगता है” तो दीवार पर “केजरी वॉल’ लिखा हुआ नजर आने के साथ ही वॉयस ओवर सुनाई पड़ता है, “अगर आपके घर में दरारें और फंगस है, तो हम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आपके सामने पेश करते हैं जो जुमला प्रूफ और दो गुणा पाखंड प्रूफ है यानि दोगुनी सुरक्षा।”

विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा, “अच्छी कोशिश लेकिन..” और फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर दो से एक दृश्य पोस्ट किया जिसमें डायलॉग लिखा हुआ है, “बेटा तुमसे न हो पाएगा।”

भाजपा ने ऐसे दिया आप का जवाब 
भाजपा ने भी अंबुजा सीमेंट के विज्ञापन की नकल की है जिसमें दो भाइयों को केजरीवाल और कन्हैया कुमार नाम दिया गया है और उनके बीच की दीवार को “राष्ट्रवाद’’ नाम दिया। दोनों भाई जिस पेड़ से दीवार को गिराने की कोशिश करते हैं उसे “जेएनयू हिंसा” और विस्फोटकों को “जामिया दंगे” नाम दिया गया है।

विज्ञापन में अंत में पूछा जाता है कि यह दीवार टूटती क्यों नहीं और आवाज आती है, “टूटेगी कैसे 130 करोड़ भारतीयों से जो बनी है।”

दीवार के जवाब में आपकी अदालत 
भाजपा ने प्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ की भी मजाकिया नकल की है और इसे ‘पाप की अदालत’ नाम दिया है जिसमें केजरीवाल जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को कटघरे में खड़ा किया गया है और उनकी सरकार की विफलताओं पर सवाल पूछे गए हैं।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts