छोटा उदयपुर की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत, दो सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे आप प्रत्याशी

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर पूरी हो चुकी है। छोटा उदयपुर जिले की 3 सीटों पर भी नतीजे घोषित हो गए हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है।

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे  गुरुवार 8 दिसंबर को आ चुके हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच था। जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है।     

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं छोटा उदयपुर जिले की सभी 3 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Latest Videos

1- CHHOTA UDAIPUR (ST) Chunav result 2022: छोटा उदयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार राजेन्द्रसिंह मोहनसिंह राठवा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने संग्रामसिंह नारनभाई राठवा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने प्रो. अर्जुन राठवा पर दांव खेला है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के मोहनसिंह छोटूभाई राठवा ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र सिंह राठवा 29450 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

2- JETPUR (ST) Chunav result 2022: जेतपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जयंतीभाई सावजीभाई राठवा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सुखरामभाई हरियाभाई राठवा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने राधिकाबेन अमरसिंहभाई राठवा पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सुखरामभाई हरियाभाई राठवा ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के जयंतीभाई सावजीभाई राठवा 37779 वोटों से जीत गए हैं।

3- SANKHEDA (ST) Chunav result 2022: सनखेड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार अभेसिंह मोतीभाई तड़वी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने धीरूभाई चुन्नीलाल भील  को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने रंजनभाई कंचनभाई तड़वी पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी 30674 वोटों से जीत गए हैं।

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar