गांधीनगर जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर खिला कमल, मनसा में 39 हजार से ज्यादा वोटों से जीती BJP

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो रही है। गांधीनगर जिले की 5 सीटों पर भी नतीजे जल्द आने वाले हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। गांधीनगर जिले की 5 सीटों पर नतीजे भी आ चुके हैं। जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। गांधीनगर-साउथ पर बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश खोदाजी ठाकोर 43064 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है।

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आ चुके  हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। गांधीनगर जिले की 5 सीटों पर नतीजे भी आ चुके हैं। जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। गांधीनगर-साउथ पर बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश खोदाजी ठाकोर 43064 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है।

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं गांधीनगर जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Latest Videos

1- DAHEGAM Chunav result 2022: दहेगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार बलराजसिंह कल्याण सिंह चौहान को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने वखतसिंह अमरसिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने सुहाग पांचाल पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के बलराजसिंह कल्याण सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बलराजसिंह कल्याण सिंह चौहान 16173 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

2- GANDHINAGAR NORTH Chunav result 2022: गांधीनगर नॉर्थ  विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार रीताबेन केतनकुमार पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने वीरेन्द्रसिंह वाघेला को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने मुकेशभाई करसनभाई पटेल पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के चतुरसिंह चावड़ा ने जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी के रीताबेन केतनकुमार पटेल 26111 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

3- GANDHINAGAR SOUTH Chunav result 2022: गांधीनगर साउथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार अल्पेश खोदाजी ठाकोर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने डॉ. हिमांशु पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने देवेन्द्रभाई प्रवीणचंद्र पटेल पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से राजेशकुमार मंगाभाई परमार को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के शंभुजी ठाकोर ने जीत दर्ज की थी। इस सीट से बीजेपी के अल्पेश खोदाजी ठाकोर 43064 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

4- KALOL-GANDHINAGAR Chunav result 2022: कलोल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार लक्ष्मणजी पुंजाजी ठाकोर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने बलदेवजी चंदूजी ठाकोर को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने कांतिजी आत्माराम ठाकोर पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से महेन्द्रभाई वालजीभाई सोलंकी को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के बलदेवजी चंदूजी ठाकोर ने जीत दर्ज की थी। इस सीट से बीजेपी के लक्ष्मणजी पुंजाजी ठाकोर 5733 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

5- MANSA Chunav result 2022: मनसा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जयंतीभाई सोमाभाई पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने बाबूसिंह मोहनसिंह ठाकोर को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने भास्करभाई बाबूभाई पटेल पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से नरेशभाई मूलजीभाई परमार को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सुरेशकुमार चतुरदास पटेल ने जीत दर्ज की थी। मनसा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयंतीभाई सोमाभाई पटेल 39 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बाबूसिंह मोहनसिंह ठाकोर को शिकस्त दी है।

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी