गुजरात चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत से गदगद सीएम भूपेंद्र पटेल, बोले- लोगों ने राष्ट्र विरोधी ताकतों को नकारा

गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। अब तक के प्राप्‍त नतीजों के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी गुजरात में बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की इस बड़ी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।

गांधीनगर(Gujrat). गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। अब तक के प्राप्‍त नतीजों के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी गुजरात में बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की इस बड़ी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्र विरोधी तत्वों को खारिज कर दिया है।

गुजरात में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, गुजरात के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व में विश्वास जताया है। अगर गुजरात की जनता ने भाजपा को चुना है, तो हमें भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने आगे कहा, गुजरात के लोगों ने इस चुनाव में राष्ट्र-विरोधी तत्वों को खारिज कर दिया है और राज्य में भाजपा के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड को वोट दिया है।

Latest Videos

12 दिसंबर को नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने ये साफ़ किया कि भूपेंद्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। पाटिल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आप ने कभी गुजराती अस्मिता के बारे में नहीं सोचा और कभी भी गुजराती लोगों के मन से जुड़ने में सक्षम नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, सभी गुजरात विरोधी ताकतें हार गई हैं। कांग्रेस को आत्मावलोकन करना चाहिए कि वे जनता का समर्थन क्यों खो रही हैं। 

155 से अधिक सीटों पर आगे बीजेपी 
गुजरात चुनाव में चल रही मतगणना में ताजा रुझानों के अनुसार, गुजरात की कुल 182 सीटों में से 152 पर लगभग 54 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ भाजपा आगे चल रही है। बीजेपी ने पीएम मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने 127 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब तक की सबसे अधिक सीटों के जीत की बात करें तो अभी तक ये रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम था जब 1985 में कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने ये चुनाव माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में लड़ा था।

इसे भी पढ़ें...

गुजरात चुनाव से पहले इसुदान गढ़वी को जनता ने सीएम फेस बनाया था, मगर जनता ने उन्हें विधायक भी नहीं चुना

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts