
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वारछा रोड विधानसभा सीट से अल्पेश कथेरिया को उम्मीदवार बनाया है। अल्पेश पहले भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते थे। बाद में वे पाटीदार आंदोलन से जुड़े और भाजपा के खिलाफ हो गए। इसके बाद पाटीदार आंदोलन बिखरा तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस बार चुनाव में पार्टी ने उन्हें वारछा रोड से उम्मीदवार घोषित किया है।
शुक्रवार, 11 नवंबर को 28 साल के अल्पेश ने कुछ समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली। वे लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे। कथेरिया लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रहे थे। भारत माता की जय के नारे लगाते देख कई लोग घर से बाहर निकल आए। हालांकि, उन्होंने कथेरिया को यह आश्वासन दिया कि वे इस चुनाव में उन्हें ही वोट देंगे। कथेरिया ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला घर से बाहर आई और उसने कहा कि हम आपको ही वोट देंगे।
'भाजपा ने सीधे तौर पर हमसे धोखा किया'
वहीं, कथेरिया का कहना है कि भाजपा ने पाटीदार समुदाय के साथ धोखा किया है। कथेरिया ने कहा, 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि वे हमारे खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लेंगे, मगर सत्ता में लौटने के बाद उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने सीधे तौर पर हमारे साथ विश्वासघात किया। अल्पेश के अनुसार, एक हजार से अधिक युवा अब भी कई मामलों का सामना कर रहे हैं और अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। भाजपा सरकार ने एक ही युवा पर कई मामले दर्ज कर दिए वो भी अलग-अलग थानों में।
हार्दिक खुद भाजपा से जुड़ गए
अल्पेश की मानें तो गुजरात के लोग महंगाई और बेरोजगारी का खामियाजा भुगत रहे हैं, मगर भाजपा की भ्रष्ट सरकार को यह सब नहीं दिख रहा। 2015 में पाटीदार आंदोलन से जुड़े बहुत से युवाओं पर केस दर्ज कर दिया गया, जिससे पाटीदार युवा भाजपा से दूर होता गया। अल्पेश का दावा है कि आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई की वजह से 14 पाटीदार युवक मारे गए थे। साथ ही, पाटीदार आंदोलन समिति के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए। मजे की बात ये है कि इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल खुद भाजपा में शामिल हो चुके हैं और वीरमगाम सीट से इस बार चुनावी मैदान में हैं।
8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला