गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग की तैयारी पूरी, इस बार छोटी-बड़ी 39 पार्टियां मैदान में

Published : Nov 30, 2022, 05:17 PM IST
गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग की तैयारी पूरी, इस बार छोटी-बड़ी 39 पार्टियां मैदान में

सार

Gujarat Assembly Election 2022: पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इस चरण में छोटी-बड़ी 39 पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 788 कैंडिडेट मैदान में हैं। वाेटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी।  

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच पहले चरण की वोटिंग कल यानी 1 दिसंबर को है। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे से थम गया था। गुरुवार को राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के दक्षिणी हिस्से के कुल 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि भाजपा इस राज्य में पिछले 27 साल से काबिज है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, जिससे मुकाबला दो ध्रुवीय होने की जगह त्रिकोणीय हो गया है। 

चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में पहले चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में कुल 14 हजार 382 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि इस चरण में जिन 89 सीट पर वोटिंग हो रही है, उनमें पिछले विधानसभा चुनाव में 48 पर भाजपा जीती थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीट गई थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। 

39 पार्टिया इस बार पहले चरण में 
वहीं, इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा 36 दूसरे छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इनमें बसपा, सपा, भाकपा (मार्क्सवादी), बीटीपी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं। एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 88 सीट पर मैदान में है। 

जानिए किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे 
बता दें कि आप ने भी सभी 89 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। उसके सभी प्रत्याशी ने नामांकन भी किया था, मगर नामांकन के कुछ दिन बाद ही सूरत-पूर्व विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए नाम वापस ले लिया था। सूरत की सभी 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पहले चरण में ही है, इसलिए पार्टी का एक प्रत्याशी इस चरण में कम हो गया है। वहीं, बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इस चरण में 339 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला