बिजली सी तेजी से आए तेंदुआ ने दो महिलाओं पर किया अटैक, Live Video में देखें कैसे लोगों ने शोर कर बचाई जान

उत्तराखंड के रानीखेत के पास स्थित द्वारहाट गांव में एक तेंदुआ ने दो महिलाओं पर हमला किया। पास मौजूद लोगों ने शोर कर उनकी जान बचाई। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है।

रानीखेत (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के जंगल को यूं ही नहीं खतरों से भरा कहा जाता। न जाने कब कहां से कोई जंगली जानवर आए और हमला कर दे, कहा नहीं जा सकता। उत्तराखंड के जंगलों में रहने वाले शिकारी जानवरों के आदमखोर होने का इतिहास रहा है। यही कारण है कि यहां के जंगलों में बाघ और तेंदुआ जैसे जानवर द्वारा इंसान पर हमला किए जाने की खबरें आती रहती हैं।

उत्तराखंड के रानीखेत के पास स्थित द्वारहाट गांव में दो दिन पहले हुई एक ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मानव आबादी के करीब एक तेंदुआ किस तरह दो महिलाओं पर हमला करता है। घटना दिन में हुई। पास मौजूद लोगों ने तेंदुआ द्वारा किए गए हमले का वीडियो बना लिया। इस दौरान लोगों ने शोर मचाया, जिससे हमले का शिकार हुई दोनों महिलाओं की जान बच गई। 

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: बाइक टैक्सी ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर युवती से किया गैंगरेप, मौके पर मौजूद थी एक और महिला

लोगों ने शोर कर बचाई जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ को अपनी ओर तेजी से आता देख दो महिलाएं भागकर जान बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन इस रेस में वे तेंदुआ को पीछे नहीं छोड़ पातीं। तेंदुआ बिजली सी तेजी से आता है और पहले एक महिला पर अटैक करता है। तेंदुआ के हमले के चलते वह नीचे गिरती है और पलटी खाती है। इस दौरान घटना को लाइव देख रहे लोग शोर मचाते हैं। तेंदुआ पहली महिला को छोड़ दूसरी महिला हमला करता है, जिससे वह भी जमीन पर गिर जाती है। इस दौरान लोग शोर मचाते रहते हैं, जिसके चलते तेंदुआ दोनों को छोड़कर घने जंगल की ओर भाग जाता है।

यह भी पढ़ें- खड़गे के बयान पर राजनाथ और पटेल का पलटवार.. चुनाव में जनता देगी जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!