इस बार लिखकर दे रहा हूं.. गुजरात में 'आप' की सरकार बनेगी- केजरीवाल

Gujarat Assembly Election 2022:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूरत में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि इस बार गुजरात में आप की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह लिखित भविष्यवाणी कर रहे हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान पूरी जोरशोर से चलाया हुआ है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है और इस चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। सूरत जिले की सभी 16 विधानसभा सीट पर वोटिंग पहले चरण में ही और मतदान 1 दिसंबर को होगा। 

पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। 

Latest Videos

ओल्ड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन 31 जनवरी तक 
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूरत में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने लिखित रूप से कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में सरकार बनाएगी। यही नहीं उन्होंने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों से आप को समर्थन देने का आग्रह भी किया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन 31 जनवरी तक लागू कर दिया जाएगा। 

खुले तौर पर आप को समर्थन देने से डर रहे लोग 
केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई थी। गुजरात में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने दावा किया कि जनता सत्तारूढ़ भाजपा से इतनी डरी हुई है कि लोग गुजरात चुनाव से पहले खुले तौर पर आप को समर्थन देने की बात कहने से कतरा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह सभी के सामने लिखित रूप से भविष्यवाणी करने जा रहे हैं कि गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है। इस भविष्यवाणी को सभी लोग नोट कर लें। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!