गजब! इस जिले में 100 से अधिक उम्र वाले 8 वोटर, गुजरात चुनाव में डालेंगे वोट 

Gujarat Assembly Election 2022: बोटाद ऐसा जिला है, जहां दो विधानसभा सीटें हैं और इन पर पहले चरण में ही वोटिंग होनी है। इस जिले की खास बात ये है कि यहां 8 ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है। 

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार वोटिंग दो चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। बोटाद ऐसा जिला है, जहां दो विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हैं गढ्डा और बोटाद। इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर वोटिंग पहले चरण में होगी और नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे। 

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। 

Latest Videos

साढ़े पांच लाख से अधिक वोटर हैं इस जिले में 
बहरहाल, इस बार जिले में एक दिलचस्प बात है और उसकी वजह से यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, इस जिले में 8 ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र सौ वर्ष से अधिक है और यह अपने आप में रिकॉर्ड है। चुनाव आयोग की मानें तो बोटाद जिले में कुल मतदाता 5 लाख 55 हजार 458 हैं। इनमें 2 लाख 87 हजार 367 पुरूष वोटर हैं, जबकि 2 लाख 68 हजार 86 महिला वोटर हैं। 

चुनाव आयोग ने की व्यवस्था.. घर से ही देंगे वोट 
बोटाद जिले की दोनों विधानसभा सीट पर वैसे तो कई वरिष्ठ नागरिक वोटर हैं, मगर 8 वरिष्ठ नागरिक ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र सौ वर्ष से अधिक है। यही नहीं, 80 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या इस जिले में 7 हजार 201 है। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वोटिंग की सुविधा घर पर ही कर दी है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts