मोरबी पुल हादसे को लेकर दिग्विजय सिंह ने PM और CM पर साधा निशाना, बोले- यह एक्ट ऑफ फ्रॉड

 Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मोरबी पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि यह उच्च दर्जे का फ्रॉड है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 12:47 PM IST

अहमदाबाद।  Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीते 30 अक्टूबर को राज्य में मोरबी में बने झूला पुल हादसे को लेकर जिम्मेदार ठहराते हुए हमला बोला है। गुरुवार, 17 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुजरात में कहानी गढ़ी जाती है। यहां कहा जाता है कि पूरा विकास नरेंद्र मोदी ने कराया है। मोदी ही गुजरात हैं। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसी बातें तो खुद मोदी जी ने ही कही हैं। ये एक व्यक्ति के अहंकार का सबूत है। दिग्विजय सिंह ने राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई, मगर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस्तीफा नहीं दिया, जबकि यह सरकार और प्रशासन की बड़ी असफलता की वजह से हुआ। 

Latest Videos

घटना के अगले दिन पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था 
बता दें कि झूला पुल यानी सस्पेंशन ब्रिज मोरबी में माच्छू नदी पर बना था और बीते 30 अक्टूबर को छठ वाले दिन टूट गया, जिससे उस पर खड़े बहुत से लोग पानी में गिर गए। बाद सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि इस दुखद घटना में 135 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, घटना के अगले दिन यानी 31 अक्टूबर को पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें चार लोग पुल का रखरखाव करने वाली कंपनी के कर्मचारी थे। 

'यह उच्च दर्जे का फ्रॉड है मोदी जी'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ साल पहले जब तृणमूल कांग्रेस की सत्ता वाले पश्चिम बंगाल में एक ओवर ब्रिज गिरा था तब इसे एक्ट ऑफ गॉड की जगह एक्ट ऑफ फ्रॉड कहा था, मगर गुजरात में वे इसे ऐसा नहीं बता रहे। दिग्विजय ने कहा कि यह उच्च दर्जे का फ्रॉड है मोदी जी और इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।   

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर