Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच दिन में 16 जिलों की 109 सीट कवर रहे हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार वलसाड जिले से शुरू किया, जो भाजपा का गढ़ माना जाता है। कहा यह भी जाता है कि जिसने वलसाड जीता, राज्य में सरकार उसी की होगी।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा मिशन रिपीट मोड के साथ जबरदस्त तरीके से प्रचार कर रही है। पार्टी सातवीं बार सत्ता में आने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। ऐसे में पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं का प्रवास करा रही है। इन नेताओं को वहां रहने और जनता से संवाद करते हुए अपने पक्ष में करने को कहा गया है।
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
पहले दिन वलसाड कवर हुआ, दूसरे दिन ये चार जिले
यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी पांच दिन तक राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। इसमें पहले दिन शनिवार को उन्होंने वलसाड में रैली की। यह जिला भाजपा का गढ़ माना जाता है और दिलचस्प यह है कि इस सीट पर जिस पार्टी को जीत मिलती है, उसी की यहां से जीत होती है। वहीं, रविवार को प्रधानमंत्री ने सोमनाथ महादेव मंदिर का दर्शन किया और इसके बाद गिर-सोमनाथ जिले के वेरावल में रैली की। इसके बाद वे राजकोट जिले के धोराजी, अमरेली और बोटाद में भी देरशाम तक चुनाव प्रचार करेंगे।
तीसरे और चौथे दिन में ये जिले कवर होंगे
तीसरे दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री सुरेंद्र नगर, भरुच और नवसारी जाएंगे। यहां की 14 सीटें वे कवर करेंगे। इनमें सात सीट पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खात में आई थी। इसके बाद चौथे दिन प्रधानमंत्री महेसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी इन चार जिलों की 30 सीटों को कवर करेंगे। इन 30 में से भाजपा ने 2017 में 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें वडोदरा जिले की दस में 8, भावनगर की सात में 6 सीट शामिल हैं। ये दोनों जिले भी भाजपा का गढ़ माने जाते हैं।
पांचवें दिन में ये चार जिले की 41 सीट
इसके बाद प्रधानमंत्री पांचवें दिन बनासकांठा, गांधीनगर, खेड़ा और अहमदाबाद में रैली करेंगे। इन चार जिलों में कुल 41 सीट हैं, जिनमें सबसे अधिक 21 सीट अहमबाद में हैं। कुल 41 में भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 23 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि, अहमदाबाद जहां भाजपा का गढ़ रही है, वहीं भाजपा को 2017 के चुनाव में बनासकांठा में 9 में से 3 सीट और गांधीनगर में 5 में से दो सीट पर जीत दर्ज कर संतोष करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला