टिकट लिस्ट सामने आते ही बढ़ने लगे बागी, BJP से ना सही.. निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

Gujarat Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए बागी नेता मुसीबत बनते जा रहे हैं। टिकट लिस्ट सामने आने के बाद अपना नहीं देखकर कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सबसे अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वैसे, उसकी उम्मीदवारों की सूची आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है। राज्य के सभी जोन में अलग-अलग 32 सीट पर टिकट को  लेकर असंतोष दिख रहा है। कई जगह तो पार्टी कार्यकर्ता और नेता नाराज होकर इस्तीफा भी देने लगे हैं। इससे बागियों का खतरा बढ़ रहा है। 

दरअसल, टिकट लिस्ट में अपना नाम नहीं देखने के बाद कुछ बड़े नेता नाराज हो गए हैं और इस बार सीधे निर्दलीय पर्चा भरने का ऐलान कर रहे हैं। इस बार यह संख्या बढ़ रही है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सातवीं बार सत्ता में आने का ख्वाब संजोए भाजपा के लिए यह मुसीबत बढ़ाने वाला मामला हो सकता है। विश्लेषकों की मानें तो पार्टी को इससे सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ेगा। 

Latest Videos

बागियों को मनाने में हिमाचल में बहुत सफलता नहीं मिली 
हालांकि, भाजपा ने भी ऐसे में डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है और बागियों को मनाने के लिए एक टीम गठित कर रही है। हालांकि, यही कदम भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी उठाया था और बागियों को मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में टीम गठित की थी। मगर इसमें बहुत सफलता नहीं मिली। सिर्फ एक बड़े नेता महेश्वर सिंह जो कुल्लू से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रह थे, को ही पार्टी मनाने में कामयाब हो सकी। इसके अलावा कुछ और छोटे नेताओं को मनाया जा सका। 

आप और कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकते हैं बागी 
कई बड़े नेता तो अकेले चुनाव लड़े, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। मगर भाजपा अगर गुजरात में बागी नेताओं को मनाने में कामयाब नहीं हुई तो उसे सीधे तौर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि कई नेता आप और कांग्रेस को फायदा पहुंच सकते हैं। बता दें इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल