गांव-कस्बे और गली-मोहल्ले ही नहीं वर्चुअल कैंपेन में भी BJP सबसे आगे, जानिए क्या और कैसे एक्टिव है ये टीम

Gujarat Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसके लिए वालंटियर्स की टीम हर वक्त एक्टिव रहती है और विपक्ष के बयानों पर खास निगाह रखती है। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान जोरशोर से शुरू कर दिया है। सोमवार, 21 नवंबर को दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसके बाद से अब दूसरे चरण में मैदान में मौजूद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आ गई है। वहीं, पहले चरण के लिए प्रचार अभियान में केवल एक हफ्ते का वक्त रह गया है। 

हालांकि, भाजपा का प्रचार बूथ स्तर से लेकर रैली तक और वर्चुअल भी दिख रहा है, वहीं कांग्रेस और आप रैली में कमजोर हैं, मगर बूथ लेवल पर प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं रख रहे। इस बीच आइए जानते हैं चुनाव प्रचार में भाजपा का आईटी सेल कैसे काम कर रहा है और उसकी क्या तैयारी है। कितने लोगों की टीम कहां-कहां  नजर रख रही और इलेक्शन कैंपेन को कैसे अंजाम दे रही हैं। 

Latest Videos

24 घंटे एक्टिव रहती है यह सोशल मीडिया वॉर टीम

दरअसल, भाजपा के सोशल मीडिया वॉर रूम में 100 से अधिक वालंटियरों की टीम 24 घंटे काम करती है। इसके अलावा, प्रदेशभर में दस हजार कार्यकर्ताओं की टीम को इस नेटवर्क से जोड़ा गया है। पार्टी के सोशल मीडया अकाउंट को भी यहीं से चलाया जाता है। हालांकि, भाजपा का आईटी सेल चुनाव हो या नहीं, पूरे 365 दिन एक्टिव रहता है, मगर चुनावों में इसकी तैयारी कुछ खास कर दी जाती है। 

कैसा है भाजपा का सोशल मीडिया वॉर रूम 

जिलों के ऑफिशियल अकाउंट भी चलाने की जिम्मेदारी इसी टीम पर

इस टीम के सदस्य जो कंटेंट तैयार करते हैं, वह 50 हजार से अधिक व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया जाता है। इसके अलावा तमाम जिलों के पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट का संचालन भी यह टीम ही करती है। रोज किस मुद्दे की हलचल की है, उसे देखते हुए रणनीति तैयार की जाती है। विपक्ष के नेता जो बयान देते हैं उस पर खास नजर रखी जाती है और उसके जवाब और दूसरे इंफो तैयार किए जाते हैं। 

पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते का वक्त 

बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई थी। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक