तिहाड़ में नाबालिग से रेप के आरोपी से मसाज करा रहे थे AAP मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, BJP का चौंकाने वाला आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन मालिश कराते वीडियो में एक चौंकाने वाला आरोप सामने आया है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि जैन जिस कैदी से मसाज करा रहे थे, वो नाबालिग से रेप का आरोपी है।

Amitabh Budholiya | Published : Nov 22, 2022 4:14 AM IST / Updated: Nov 22 2022, 10:41 AM IST

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) मालिश कराते वीडियो में एक चौंकाने वाला आरोप सामने आया है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि जैन जिस कैदी से मसाज करा रहे थे, वो नाबालिग से रेप का आरोपी है। सूत्रों के अनुसार, उसका नाम रिंकू है। इस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप हैं।पढ़िए सनसनीखेज आरोप...


पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इनमें सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज कराते दिखाया गया था। पहले से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। ED ने भी आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। वायरल वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के बताए गए हैं। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की सेल-3 ब्लॉक-A में बंद हैं। अब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक मीडिया बाइट में कहा कि जिस शख्स से सत्येंद्र जैन मसाज करा रहे थे, वो कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है, बल्कि नाबालिग से रेप का एक आरोपी है।

pic.twitter.com/4jEuZbxIZZ


कांग्रेस ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है। अलका लांबा ने tweet करके लिखा-डूब मरो केजरीवाल-बच्चियों के बलात्कारियों से जेल में बंद अपने नेताओं की मालिश करवाओगे, फिर बड़ी बेशर्मी से उनके बचाव में तुम उतर आओगे। अलका लांबा ने दो tweet किए। एक में फोटो शेयर किया।

pic.twitter.com/svve5gTFDz


आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन पर पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया था। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने AAP पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा था। साथ ही भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ तिहाड़ जेल में गैरकानूनी गतिविधि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज भी कराया है। भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह, मिजिंदर सिंह सिरसा एंड तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने न केवल दिल्ली जेल अधिनियम, 2000 के विभिन्न नियमों और धाराओं का उल्लंघन किया, बल्कि गलत मैसेज भी दिया है।


उधर, मामला तूल पकड़ते देख आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण उन्हें जेल में हर तरह के इलाज के आदेश कोर्ट ने ही दिए थे। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया था। सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं। वे जेल में गिर गए थे, जिसकी वजह से  उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई है। भाजपा इस तरह के वीडियो जारी करके मजाक बना रही है। हालांकि इंडियन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन(IAP) के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संजीव के झा ने इस पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा था कि वीडियो में दिखाई जा रही फिजियोथेरेपी नहीं है। फिजियोथैरेपी एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसे क्वालिफाइड डॉक्टर ही कर सकते हैं। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
तिहाड़ जेल में फुल VIP ट्रीटमेंट के साथ मसाज कराते दिखे AAP मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, चौंकाने वाला CCTV फुटेज
AAP विधायक गुलाब सिंह को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज

Share this article
click me!