PM मोदी की रैली के पास इन 3 लोगों ने उड़ाया था ड्रोन, पुलिस ने बताया चुपके-चुपके कर रहे थे ये काम

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री गुरुवार को अहमदाबाद के बावला में रैली कर रहे थे, तभी वहां सुरक्षा कर्मियों को ड्रोन उड़ते दिखा। तुरंत इसे मार गिराया गया। जांच में पता चला कि तीन लोग से उड़ा रहे थे। 

Ashutosh Pathak | Published : Nov 25, 2022 10:16 AM IST / Updated: Nov 25 2022, 03:48 PM IST

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार, 24 नवंबर को अहमदाबाद जिले में रैली थी। यहां बावला गांव में रैली स्थल के करीब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को कैमरा लगा ड्रोन उड़ता दिखा। पुलिस ने इन कैमरे लगे ड्रोन को तुरंत मार गिराया। इसके बाद तलाशी अभियान चलाकर इन्हें उड़ा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि अहमदाबाद में कुल 21 विधानसभा सीटें हैं और यहां दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। 

डीएम ने ड्रोन उड़ाने पर लगाया था बैन 

पुलिस निरीक्षक भरत पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बावला गांव के पास रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को देखते हुए कलेक्टर ने रैली स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर बैन लगाया हुआ था। मगर सुरक्षाकर्मियों को रैली के दौरान तीन ड्रोन उड़ते मिले। ये ड्रोन रैली स्थल के करीब तीन लोग उड़ा रहे थे और भीड़ की तस्वीर ले रहे थे। इन सभी के खिलाफ सरकारी आदेश नहीं मानने को लेकर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

जानिए कब किस जिले में वोटिंग 
पहले चरण में जिन जिलों में 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है, उनमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के जिले शामिल हैं। इनमें वलसाड, तापी, डांग, नवसारी, सूरत, भरुच, बोटाद, नर्मदा, भावनगर, अमरेली, गिर-सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर और कच्छ जिला शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात के जिलों में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदेपुर जिला शामिल है। दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला 

Share this article
click me!