भूपेंद्र की ताजपोशी का नरेंद्र बनेंगे गवाह...गुजरात में सत्ता का रिकॉर्ड बनाने वाली BJP सरकार का शपथ ग्रहण

Published : Dec 11, 2022, 07:12 PM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 12:24 AM IST
भूपेंद्र की ताजपोशी का नरेंद्र बनेंगे गवाह...गुजरात में सत्ता का रिकॉर्ड बनाने वाली BJP सरकार का शपथ ग्रहण

सार

राज्यपाल आचार्य देवव्रत राज्य के 18वें सीएम को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Gujarat Government oath ceremony: गुजरात में सातवीं बार सत्ता संभालने जा रही बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को है। बीजेपी नेता व निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दुबारा सत्ता संभालने जा रहे हैं। सोमवार को गांधीनगर में होने वाले इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत राज्य के 18वें सीएम को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए पीएम मोदी रविवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया है।

दोपहर दो बजे है शपथ ग्रहण

भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को दोपहर दो बजे शपथ लेंगे। गांधीनगर में नए सचिवालय के पास स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री व बीजेपी के सीनियर लीडरशिप मौजूद रहेगी।  

सातवीं बार सत्ता में आई है बीजेपी

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी लगातार सातवीं बार सत्ता में आई है। देश में किसी पार्टी की सबसे लंबी अवधि तक के लिए सरकार का यह रिकॉर्ड है। बीजेपी के अलावा पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सरकार इतने सालों तक सरकार में रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव का बीते दिनों रिजल्ट आया तो बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। गुजरात में 182 विधायकों वाली विधानसभा में बीजेपी को 156 सीटें हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी का भी पांच सीटों के साथ खाता खुल गया है। बीजेपी के पहले सबसे अधिक सीटों को जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के पास था। कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटों को जीतने का रिकॉर्ड रहा है। 

बीजेपी विधायक दल का शनिवार को चुने गए थे नेता

गुजरात बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को विधायक दल का नेता चुना था। निवर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को दुबारा नेता चुना गया है। पिछले साल ही विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था। भूपेंद्र पटेल पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस बार घाटलोडिया विधानसभा सीट से भूपेंद्र पटेल ने रिकॉर्ड 1.92 लाख वोटों से जीत हासिल की है। भूपेंद्र पटेल, गुजरात के ताकतवर समूह कड़वा पाटीदार जाति से हैं।

यह भी पढ़ें:

गोवा से ही देश को दी तीन आयुर्वेद इंस्टीट्यूट्स की सौगात, पीएम बोले-आयुर्वेद पूरी दुनिया का मार्गदर्शक

गोवा को मोपा एयरपोर्ट की सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वीरभद्र सिंह के विरोधी यूथ लीडर से सीएम बनने की कहानी

गणित से मास्टर्स मुकेशअग्निहोत्री का पत्रकार से लेकर हिमाचल के डिप्टी CM तक का सफर

हिमाचल में इस बार केवल एक महिला MLA, जानिए कब कितनी महिलाएं पहुंची विधानसभा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग