गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान:2 फेज-1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 4.9 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार

गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को एक सीट और भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली थी। 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी उस चुनाव में जीते थे।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज(3 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। वोटिंग 2 फेज-1 और 5 दिसंबर को होगी। 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा, 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।

Latest Videos

राजीव कुमार चीफ इलेक्शन कमिश्नर(CEC) ने तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि 2017 की तर्ज पर इलेक्शन दो फेज में कराया जा सकता है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को आएगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, तब उम्मीद थी कि गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख भी घोषित की जा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा
निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट करना चाहते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे।

यह भी जानें
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए पोल पैनल ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे, वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखते हुए आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात के लिए भी वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। 2017 में, दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी।

BJP का अपराजेय गढ़ बना हुआ है गुजरात
गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को एक सीट और भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली थी। 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी उस चुनाव में जीते थे। पिछले साल गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 89 सीट और दूसरे चरण में 93 सीट पर वोटिंग हुई थी। चुनाव में कुल 68.41 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।  इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है।

इससे पहले, 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस को 61 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। भाजपा को उस चुनाव में 47.9 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 38.9 प्रतिशत वोट मिले थे।  गुजरात की सत्ता में भाजपा 1995 से अब तक लगातार है। हालांकि, इससे पहले 1990 में भाजपा भाजपा ने जनता दल के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, मगर 1992 में राम मंदिर आंदोलन के समय यह गठबंधन टूट गया। 2002 के चुनाव में भाजप ने 127 सीटें जीती थीं और यह उसका अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। यह चुनाव गुजरात में दंगों के बाद हुआ था। दंगे फरवरी 2002 में हुए थे, जबकि चुनाव दिसंबर 2002 में हुए थे। 2007 के चुनाव में पार्टी ने 117 जबकि 2012 के चुनाव में उसे 115 सीट पर जीत हासिल हुई थी। 

इधर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर टोंट किया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके लिखा है-भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है। इसके नीचे  गांधी जी के तीन बंदरों की इमोजी भी लगाई गई है।

भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।

🙈🙉🙊

वहीं, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आज (3 नवंबर) बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक गांधीनगर (Gandhinagar) के कमलम कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रुपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक अगले तीन दिन तक चलेगी। इसमें 42 विधानसभा सीटों पर मंथन होगा।

भाजपा की पहली प्रतिक्रिया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और दावा किया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में फिर से भारी बहुमत के साथ 'डबल इंजन' की सरकार बनाएगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद एक ट्वीट में नड्डा ने कहा कि भाजपा अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।

यह भी पढ़िए
एशियानेट न्यूज सर्वे: गुजरात में एक बार फिर BJP सरकार, जानें कैसे कांग्रेस का वोट खा रही आप
हिमाचल प्रदेश: 1 फेज में होगा चुनाव, 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद