गृह राज्य का चुनाव जीतने के लिए पांच दिनी चुनावी यात्रा के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को दूसरे दिन वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड में चार रैलियों को संबोधित किया। रैलियों के बाद देर शाम पार्टी के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हकीकत जानी।
Gujarat Assembly election 2022: गुजरात विधानसभा का चुनावी रण जीतने के लिए पीएम मोदी लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। गृह राज्य का चुनाव जीतने के लिए पांच दिनी चुनावी यात्रा के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को रैलियों के बाद देर शाम पार्टी के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हकीकत जानी। पीएम मोदी संग नेताओं की मीटिंग बंद कमरे में हुई। यह मीटिंग गांधीनगर के पार्टी के स्टेट ऑफिस 'श्री कमलम' में हुई। बीजेपी नेता अनिल पटेल ने बताया कि पीएम की मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी समेत तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहे।
पुराने कर्मचारियों व सहयोगियों से भी की मुलाकात
इस मीटिंग के अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य के अपने पुराने सहयोगियों, कर्मचारियों से भी अलग से बातचीत की है। अनिल पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का अपने पुराने कर्मचारियों, सहयोगियों के साथ मुलाकात पूरी तरह से अनौपचारिक थी। बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने अपने प्रवास के दूसरे दिन वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड में चार रैलियों को संबोधित किया।
अमरेली की जनता से पूछा कांग्रेस को जीताकर क्या मिला?
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरेली के लोगों ने पिछले चुनावों में उस पार्टी से बहुत उम्मीदों के साथ कांग्रेस उम्मीदवारों को चुना था। अब मुझे बताओ कि उन्होंने आपके लिए (इन पांच वर्षों के दौरान) क्या किया? क्या आपको उनका कम से कम एक काम याद है? फिर आप उन पर अपना वोट क्यों बर्बाद कर रहे हैं? अमरेली को मजबूत करने के लिए, मैं आपसे कमल (भाजपा) चुनने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस ने 2017 के चुनावों में अमरेली जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों - धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला और राजुला - पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। Read this full story...
इस दिन होगी वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें:
डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात