सार
गुजरात विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पीएम मोदी भी पांच दिनों तक राज्य में चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं। पहले दिन वलसाड में रोड शो व रैली करने के बाद दूसरे दिन उन्होंने ताबड़तोड़ चार जिलों की रैलियों को संबोधित किया।
PM Modi rally: गुजरात चुनाव की रण में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन ताबड़तोड़ चार जिलों में रैलियों को संबोधित किया। दूसरे दिन के प्रवास के दौरान सुबह सवेरे पीएम मोदी ने सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद वेरावल में और इसके बाद राजकोट के धोराजी में जनसभा की है। शाम को भी उन्होंने दो रैलियों को संबोधित किया। तीसरी रैली अमरेली में तो चौथी बोटाद में की है। अमेरली रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुजरात को बदनाम करने वाले लोगों को बाहर करने की अपील करते हुए विकास के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी होगा जब गुजरात का विकास हो। कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के पास विकास का रोडमैप नहीं
पीएम मोदी ने अमरेली जिले के लोगों से अपील की कि वे अपना वोट कांग्रेस पर बर्बाद न करें क्योंकि उसके पास विकास का रोडमैप नहीं है और इसके बजाय अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कभी भी इस क्षेत्र के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकता है। बीजेपी सरकार ने गुजरात को मजबूत करने के लिए कई काम किए। अब, यह एक बड़ी छलांग लगाने का समय है। आप किसी कांग्रेस नेता से विकास के रास्ते पर ले जाने की उम्मीद नहीं कर सकते, किसी कांग्रेस नेता से पूछिए कि विकास का रोडमैप क्या है और उनके पास कोई योजना नहीं है।"
अमरेली की जनता से पूछा कांग्रेस को जीताकर क्या मिला?
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरेली के लोगों ने पिछले चुनावों में उस पार्टी से बहुत उम्मीदों के साथ कांग्रेस उम्मीदवारों को चुना था। अब मुझे बताओ कि उन्होंने आपके लिए (इन पांच वर्षों के दौरान) क्या किया? क्या आपको उनका कम से कम एक काम याद है? फिर आप उन पर अपना वोट क्यों बर्बाद कर रहे हैं? अमरेली को मजबूत करने के लिए, मैं आपसे कमल (भाजपा) चुनने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस ने 2017 के चुनावों में अमरेली जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों - धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला और राजुला - पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी।
पहले दो दिनों में आधा दर्जन जिले हुए कवर
गुजरात विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पीएम मोदी भी पांच दिनों तक राज्य में चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं। पहले दिन वलसाड में रोड शो व रैली करने के बाद दूसरे दिन उन्होंने ताबड़तोड़ चार जिलों की रैलियों को संबोधित किया। रविवार को उन्होंने सोमनाथ महादेव मंदिर का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने वेरावल, धोराजी, अमरेली, बोटाद में रैलियों को संबोधित किया।
अगले दो दिनों तक वह इन जिलों में करेंगे प्रचार
तीसरे दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री सुरेंद्र नगर, भरुच और नवसारी जाएंगे। यहां की 14 सीटें वे कवर करेंगे। इनमें सात सीट पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खात में आई थी। इसके बाद चौथे दिन प्रधानमंत्री महेसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी इन चार जिलों की 30 सीटों को कवर करेंगे। इन 30 में से भाजपा ने 2017 में 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें वडोदरा जिले की दस में 8, भावनगर की सात में 6 सीट शामिल हैं। ये दोनों जिले भी भाजपा का गढ़ माने जाते हैं।
पांचवें दिन में ये चार जिले की 41 सीट
इसके बाद प्रधानमंत्री पांचवें दिन बनासकांठा, गांधीनगर, खेड़ा और अहमदाबाद में रैली करेंगे। इन चार जिलों में कुल 41 सीट हैं, जिनमें सबसे अधिक 21 सीट अहमबाद में हैं। कुल 41 में भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 23 सीटों पर जीत मिली थी। अहमदाबाद जहां भाजपा का गढ़ रही है, वहीं भाजपा को 2017 के चुनाव में बनासकांठा में 9 में से 3 सीट और गांधीनगर में 5 में से दो सीट पर जीत दर्ज कर संतोष करना पड़ा था।
इस दिन होगी वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें:
डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात